Defence Deals Boost India-US Ties, New Era In Relations, Say Experts – रक्षा सौदों से भारत-अमेरिका के संबंध मजबूत, रिश्तों में नये युग की शुरुआत : विशेषज्ञ



70jv7eqg pm modi joe biden afp Defence Deals Boost India-US Ties, New Era In Relations, Say Experts - रक्षा सौदों से भारत-अमेरिका के संबंध मजबूत, रिश्तों में नये युग की शुरुआत : विशेषज्ञ

मोदी की यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच जेट इंजन एफ414 के संयुक्त निर्माण के लिए जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के बीच भी समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर हुए हैं, जो भारतीय वायुसेना की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा उप-सलाहकार पंकज सरन ने इसे भारत-अमेरिका रिश्तों में एक ‘नये युग’ की संज्ञा दी है. 

सरन ने कहा, ‘‘यह रिश्तों में एक नये युग का प्रतीक है. इसके तहत दो क्षेत्रों- रक्षा और प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित किया गया है. तीसरा तत्व दोनों पक्षों द्वारा दिखाई गई महत्वाकांक्षा की निर्भीकता है.”

उन्होंने कहा, ‘अतीत में भी हमारे शिखर सम्मेलन हुए हैं, लेकिन इस विशेष शिखर सम्मेलन में दोनों पक्षों ने सामरिक क्षेत्रों में अपने संबंधों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए एक बहुत ही सचेत निर्णय लिया है.’

भारतीय वायुसेना के पूर्व उप-प्रमुख एयर मार्शल रविकांत शर्मा ने कहा कि जीई और एचएएल के बीच हस्ताक्षरित एमओए भारत और उसके जेट इंजन कार्यक्रम के लिए एक बड़ा कदम है. 

उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत को जेट इंजन प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने में मदद करेगा, हालांकि इससे पहले हमें एक लंबी दूरी तय करनी होगी. एफ414 एक समकालीन, अत्याधुनिक इंजन है.”

नौसेना के पूर्व प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा कि ड्रोन एक बड़ा लाभ प्रदान करते हैं, खासकर तब जब हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी गतिविधियों में वृद्धि के साथ भारत अपनी समुद्री सीमाओं पर नजर रख रहा है. 

सेवानिवृत्त नौसेना प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ये ड्रोन एक ऐसी संपत्ति है जिसे दुनिया में कहीं भी साझा नहीं किया गया है, भारत शायद एमक्यू9बी पाने वाला पहला देश है. उन्होंने पहले हमें ‘कंपनी स्वामित्व, कंपनी संचालित’ मॉडल पर दो एमक्यू9 रीपर ड्रोन दिए थे.’

ये भी पढ़ें :

* भारत और अमेरिका के बीच कई अहम समझौते हुए : विदेश सचिव विनय क्वात्रा

* भारत-अमेरिका प्रौद्योगिकी व्यापार बढ़ाएंगे, सेमीकंडक्टर, दूरसंचार क्षेत्र पर होगा जोर

* ” काश! मुझमें भी गाने का टैलेंट होता…” : राष्ट्रपति जो बाइडेन से डिनर पर बोले पीएम मोदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x