Dehradun News: पुलिस सिपाही ने निकाला ठगी का अनोखा तरीका, बोला- सास की तबीयत खराब…


देहरादून. यह एक ऐसा मामला है, जो उत्तराखंड पुलिस की छवि को सवालों के घेरे में डालता है. पुलिस के एक सिपाही ने व्यापारी से ठगी कर 47 हजार रुपये हड़प लिए. मामला पटेलनगर के मेहूंवाला क्षेत्र का है, जहां पुलिस वर्दी पहने आरोपी ने ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर के नाम पर व्यापारी से पैसे ठग लिए और फिर रौब दिखाते हुए फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 9 नवंबर की है, जब व्यापारी आदित्य आनंद अपनी दुकान पर काम कर रहे थे. तभी एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में उनकी दुकान पर पहुंचा और खुद को पटेलनगर कोतवाली का सिपाही जौनी सिंह बताते हुए नेम प्लेट दिखाई. उसने बताया कि उसकी सास की तबीयत बहुत खराब है और उसे तुरंत 47 हजार रुपये की जरूरत है. व्यापारी को उसकी बातों पर भरोसा हो गया और आरोपी ने ऑनलाइन एयरटेल पेमेंट बैंक से रकम ट्रांसफर करने का हवाला दिया.

पैसे ट्रांसफर होने के बाद फरार हुआ सिपाही
सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि आरोपी जौनी सिंह ने व्यापारी से नगद भुगतान की बात की. विश्वास में आकर आदित्य ने तुरंत पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जैसे ही उन्होंने सिपाही से नगद भुगतान की मांग की, वह धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. आदित्य ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मामला पटेलनगर कोतवाली पहुंचा.

पहले भी कर चुका है ठगी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही जौनी सिंह था. यह पहली बार नहीं है, जब इस सिपाही ने ऐसा किया. मई में भी इसी तरह की ठगी के मामले में आरोपी सिपाही का नाम आया था. तब उसने एक दुकानदार से 49 हजार रुपये ट्रांसफर कराए थे, लेकिन नकद भुगतान करने की बजाय वह वहां से भी गायब हो गया था.

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पटेलनगर के इंस्पेक्टर केके लुंठी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी सिपाही जौनी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.

Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news



Source link

x