Dehradun News : सर्दी का फायदा उठा रहे चोर? पछवादून में बढ़ी चोरी की वारदातें; पुलिस पर उठे सवाल


देहरादून: जैसे ही पहाड़ों में सर्दियों का मौसम दस्तक देता है, लोग अपने घरों में दुबकने लगते हैं, लेकिन पछवादून के चोर इस ठंड का फायदा उठाकर अपनी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. पछवादून क्षेत्र में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही चोरी की घटनाओं में उछाल देखा जा रहा है. विकासनगर कोतवाली, सहसपुर और सेलाकुई थाना क्षेत्रों में सीज़न की शुरुआत में ही आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें दर्ज हो चुकी हैं. ये घटनाएं पुलिस की गश्त और सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं.

बीते दिनों एसएसपी अजय सिंह ने पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में पैदल गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद कई प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मी नजर नहीं आते. लोकल18 ने सीओ विकासनगर भास्कर लाल साह से जब इस मामले में बात की, तो उन्होंने बताया कि पुलिस क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही है और चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ चोरियों का खुलासा भी किया गया है.

पुलिस की लोगों से अपील
भास्कर लाल साह ने आगे बताया कि सर्दियों के सीज़न को देखते हुए गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. बीते दिनों हरबर्टपुर के एक मंदिर में चोरी की घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही, लोगों को यह भी जागरूक किया जा रहा है कि जब वे लंबे समय के लिए घर से बाहर जाएं, तो इसकी जानकारी थाने में दें.

पिछले सप्ताह में चोरी की बड़ी घटनाएं
6 नवंबर: चिरंजीपुर और मार्टिंनडेल में दो घरों से नकदी और आभूषण चोरी.
7 नवंबर: सहसपुर में एक मंदिर से तांबे के नाग और दान पात्र से चोरी.
9 नवंबर : सेलाकुई थाना क्षेत्र में 9 नवंबर को एक कंपनी के शाखा प्रबंधक के घर से चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण, लैपटॉप और अन्य सामानों पर हाथ साफ किया
10 नवंबर: जमनीपुर में एक घर से 1.60 लाख रुपये की चोरी.
10 नवंबर: दिनकर विहार में नकदी और आभूषण की चोरी.
10 नवंबर: सेलाकुई के हरिपुर में नकदी समेत कई कीमती चीज़ें चोरी

पुलिस की जवाबदेही पर उठे सवाल
जब संवाददाता आदर्श शर्मा ने चौराहों पर पुलिसकर्मियों की गैरमौजूदगी पर सवाल किया, तो सीओ भास्कर लाल साह ने बताया कि कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अन्य कार्यक्रमों में लगाई गई थी. जिसके चलते कुछ दिनों के लिए पुलिस फोर्स की कमी थी. हालांकि, अब इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और थानों को अपने-अपने इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार गश्त को बढ़ाने के निर्देश दिए जा रहे हैं और चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं.

Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news



Source link

x