Delhi Airport: ब्राजील से एक शख्स पहुंचा दिल्ली, एयरपोर्ट पर कस्टम ने रोका, तो खुला ऐसा राज



IGI Airport 2024 12 a32e03851ec0d1c916db7d5c20db0c58 Delhi Airport: ब्राजील से एक शख्स पहुंचा दिल्ली, एयरपोर्ट पर कस्टम ने रोका, तो खुला ऐसा राज

नई दिल्ली. कोकीन की तस्करी के लिए दो विदेशी नागरिकों ने करीब 194 कैप्सुल निगल लिए, लेकिन एयरपोर्ट पर वह अधिकारी को चकमा देने में नाकाम रहे. दोनों को पकड़कर अधिकारी सफदरजंग अस्पताल ले गए, जहां कई दिनों तक शरीर के अंदर से कैप्सुल निकालने की प्रक्रिया चलती रही. इस दौरान पुलिस ने दोनों पर कड़ा निगरानी बनाए रखी.

दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 33 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी करने के आरोप में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक ब्राजील का नागरिक है, जबकि दूसरा दक्षिण अफ्रीका का है. दोनों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है.

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी ने पहले मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर को पेरिस के रास्ते ग्वारूलोस (ब्राजील) से आने के बाद ब्राजील के एक नागरिक को रोका गया. सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “पूछताछ करने पर यात्री ने यह स्वीकार किया कि उसने नशीले पदार्थ वाले कैप्सूल निगल लिए हैं.”

इसमें कहा गया कि इसके बाद यात्री को सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया ताकि उसके द्वारा निगले गए मादक पदार्थ को निकाला जा सके. बयान में कहा गया, “कई दिनों तक यह प्रक्रिया चली और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने इस दौरान 24 घंटे निगरानी रखी. यात्री के शरीर से कुल 127 कैप्सूल बरामद किए गए और इनमें कुल 1383 ग्राम का सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला. ऐसा संदेह है कि यह कोकीन है. उक्त पदार्थ का मूल्य लगभग 21 करोड़ रुपये है.” यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मादक पदार्थ जब्त कर लिया गया.

दूसरे मामले में, इथियोपिया के अदीस अबाबा से सात दिसंबर को आने के बाद दक्षिण अफ्रीका के एक नागरिक को रोका गया. सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी एक अन्य बयान में कहा गया कि पूछताछ के दौरान इस यात्री ने भी मादक पदार्थ युक्त कुछ कैप्सूल निगलने की बात कबूल की. बयान में कहा गया कि उक्त यात्री को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां कई दिनों तक चली प्रक्रिया के दौरान उसके शरीर से 67 कैप्सूल बरामद किए गए.

इसमें कहा गया कि यात्री के पास से लगभग 799 ग्राम सफेद पाउडर जैसा पदार्थ बरामद किया गया और संदेह है कि यह कोकीन है तथा इसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है. बयान में बताया गया कि यात्री को गिरफ्तार करके मादक पदार्थ जब्त कर लिया गया है.

Tags: Delhi airport, IGI airport



Source link

x