Delhi Cheapest Markets: सरोजिनी से भी ज्यादा सस्ती हैं दिल्ली की ये 4 मार्केट, 200 रुपये में मिल जाएगा सबकुछ, क्वालिटी भी होगी बेस्ट!



Delhi most Cheapest Markets for shopping 2024 12 5ae16db060a70a27ac0d5a6e72c8a9cf Delhi Cheapest Markets: सरोजिनी से भी ज्यादा सस्ती हैं दिल्ली की ये 4 मार्केट, 200 रुपये में मिल जाएगा सबकुछ, क्वालिटी भी होगी बेस्ट!

Delhi Cheapest Markets: दिल्ली के सरोजिनी नगर जैसे फेमस बाजारों का नाम तो हर किसी ने सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में ऐसे भी कई छिपे हुए बाजार हैं जहां आपको बेहद सस्ते और ट्रेंडी कपड़े मिल सकते हैं? आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताने वाले हैं जहां सस्ते में शानदार कपड़े खरीदे जा सकते हैं.

गांधी मार्केट से करें खरीदारी
दिल्ली की गांधी मार्केट को दिल्ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट कहा जाता है. यहां आपको जींस, स्वेटर जैकेट, मफलर कपड़ों से संबंधित हर एक सामान सस्ते और उचित दामों में मिल जाएगा. वह भी बेहद कम दामों में. आपको बता दे इस बाजार में थोक में कपड़े खरीदने दूर से दुकानदार आते हैं.

दिल्ली की करोल बाग मार्केट 
दिल्ली की करोल बाग मार्केट भी काफी फेमस है. यहां पर आपको ट्रेडिंग स्टाइल की हर एक कपड़े मिल जाएंगे. फिर चाहे वह एथेनिक हो या विंटर वेयर. यहां मिलने वाली कपड़ों की क्वालिटी भी कमाल की होती है.

जाफराबाद मार्केट में भी मिलेगा सस्ता सामान
दिल्ली का जाफराबाद मार्केट भी कम दाम में अच्छे कपड़े उपलब्ध कराते हैं. अगर आप सस्ते में अच्छी जैकेट की तलाश में है तो आपको इस मार्केट में जरूर आना चाहिए. यहां पर होलसेल रेट पर सभी ठंडे कपड़े मिल जाएंगे. दिल्ली से लेकर नोएडा तक के लिए यहां से गरम कपड़े और जैकेट भेजे जाते हैं.

इसे भी पढ़ें – सरोजिनी से भी सस्ती हैं नोएडा की ये मार्केट, 50 रुपये में मिल जाएंगे बढ़िया कपड़े, होंगे बिल्कुल ब्रांडेड!

लक्ष्मी नगर मार्केट 
दिल्ली के लक्ष्मी नगर मार्केट में भी सर्दियों के कपड़े वह भी स्टाइलिश और डिजाइनर कपड़े कम दाम में मिल जाते हैं. इसके अलावा आपके यहां पर जैकेट स्वेटर से लेकर सर्दियों के बाकी कपड़े भी अच्छे और सस्ते दामों मिल जाएंगे. यहां पर कपड़ों की जो कीमत होती है ₹200 से शुरुआत हो जाती है. यहां पर कई वीकली मार्केट भी लगती है. आप उसे भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Tags: Delhi news, Local18



Source link

x