Delhi Chunav: चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दांव, निशाने पर खास वोट बैंक, AAP की होगी बल्ले-बल्ले! – two time bjp mla anil jha join aam aadmi party aap arvind kejriwal poorvanchal vote bank delhi chunav
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल के शुरुआत में विधानसभ चुनाव होना है. इससे पहले नेताओं के पार्टी छोड़ने और नई पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार को आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के दो बार के विधायक अनिल झा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. अनिल झा को आप ज्वाइन कराने के इस दांव से विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को फायदा हो सकता है. अरविंद केजरीवाल के निशाने पर पूर्वांचली वोट बैंक है. दिल्ली में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार से संबंध रखने वाले वोटर्स की संख्या काफी है. पूर्वांचलियों के बीच अनिल झा की अच्छी पकड़ मानी जाती है.
दिल्ली सरकार के सीनियर मिनिस्टर और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश गहलोत के AAP छोड़ने के ऐलान के दिन ही बीजेपी को भी तगड़ा झटका लगा. पूर्वांचलियों के बीच अपनी पैठ रखने वाले उत्तर-पश्चिम दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट से दो बार के भाजपा विधायक अनिल झा ने केजरीवाल की पार्टी का दामन थामा है. अनिल झा साल 2008 और 2013 में किराड़ी से भाजपा से विधायक रहे हैं. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल कराया. इस मौके पर अनिल झा ने कहा, ‘AAP संयोजक ने पूर्वांचल, दलित और पिछड़े लोगों के लिए दिल्ली में काफी काम किया. मैं अरविंद केजरीवाल और AAP का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कच्ची कॉलोनियों के लिए काम किया है. अगर कोई सामाजिक न्याय के नारे को पुख्ता कर रहा है वो नाम हैं अरविंद केजरीवाल. इसी बात से प्रभावित होकर मैं आप में आया हूं.’
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 17:11 IST