Delhi Chunav: डेली 1000 गिरफ्तारी, ₹30000000 कैश- 38 KG चांदी जब्त, फुल एक्शन में चुनाव आयोग
Last Updated:
Delhi Chunav 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच दिल्ली पुलिस फुल एक्शन में है. उसने 7 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक मात्र 13 दिनों के दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 397 मुकदमे दर्ज किए हैं.
Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी तरह की अनियमितता रोकने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से एक्शन मोड में है. चुनावी घोषणा के बाद अब तक यानी बीते 13 दिनों के दौरान प्रतिदिन के हिसाब से चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए. साथ ही प्रतिदिन लगभग 1000 लोग गिरफ्तार हुए हैं. मात्र 13 दिनों में 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी समेत लगभग 38 किलो चांदी बरामद हुई है.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की राजधानी दिल्ली में चुनाव घोषणा होने के फौरन बाद दिल्ली पुलिस के तमाम स्थानीय थानों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि वह चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता बरतें. खास तौर पर चुनाव आचार संहिता, अवैध शस्त्रों, अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि के बारे में विशेष ध्यान रखें.
पुलिस के आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक 7 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक मात्र 13 दिनों के दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 397 मुकदमे दर्ज हुए. इसी प्रकार इस दौरान अपराधों की रोकथाम तथा अन्य धाराओं के तहत 14183 लोगों को प्रीवेंटिव एक्शन तथा अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. यानी एक दिन में 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए और एक दिन में 1000 लोगों की गिरफ्तारी हुई.
अवैध हथियार जब्त
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक इस अवधि के दौरान 212 गैर लाइसेंसी हथियार और 295 कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपए मूल्य की 36,223 शराब की बोतलें भी बरामद की. इस अवधि के दौरान लगभग 15 करोड़ रुपए मूल्य के 74 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ भी बरामद हुआ. दिलचस्प है कि दिल्ली में चुनावी सरगर्मी के दौरान 13 दिनों के भीतर 3 करोड़ 9 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी भी बरामद हुई. इसके साथ ही लगभग 38 किलो चांदी बरामद हुई.
पुलिस इस बात पर तो खामोश है कि यह नगदी शराब अवैध हथियार या मादक पदार्थ किसी पार्टी विशेष से संबंधित है. पुलिस का कहना है कि उनकी तरफ से लगातार धरपकड़ और प्रीवेंटिव एक्शन जारी है लेकिन यह तो तय है कि ये पैसे, हथियार शराब की इतनी बोतलें, किसी न किसी के कहने पर तो आई ही होंगी.
January 20, 2025, 13:54 IST