Delhi Chunav: ‘हमें मोदी जी पर पूरा भरोसा है’, सतीश उपाध्‍याय ने जोड़े हाथ तो मुस्लिम वोटर्स ने कह दी मन की बात – delhi chunav 2025 bjp malviya nagar candidate satish upadhyay muslim voters say faith in narendra modi


Last Updated:

Delhi Chunav: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में सभी दल के स्‍टार प्रचारक और प्रत्‍याशी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पार्टी के एजेंडे को लोगों तक पहुंचाने का काम जोरशोर से चल रहा ह…और पढ़ें

'हमें मोदी जी पर पूरा भरोसा है', मुस्लिम वोटर्स ने कह दी दिल की बात

दिल्‍ली चुनाव: मालवीय नगर से बीजेपी कैंडिडेट सतीश उपाध्‍याय ने मुस्लिम बहुल हौजरानी इलाके में जनसंपर्क किया.

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्‍याशी और स्‍टार प्रचारक लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. जनता तक अपने एजेंडे को पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रत्‍याशी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार अभियान कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं. मालवीय नगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी सतीश उपाध्‍याय ने भी बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान वह मुस्लिम बहुल इलाके हौजरानी में पहुंचे. इलाके के मुस्लिम वोटर्स ने इस दौरान कहा कि उन्‍हें मोदी जी पर पूरा भरोसा है.

मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. बुधवार को उन्होंने मुस्लिम एरिया हौजरानी में पदयात्रा निकाली. इस पदयात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी अपना पूरा सहयोग दिया. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि हमें मोदी जी पर भरोसा है. अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ और सिर्फ लोगों को झूठे सपने दिखाए हैं. झूठे वादे किए हैं. इलाके मुस्लिम वोटर्स ने कहा कि केजरीवाल ने जो कहा वह किया नहीं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते हैं. इस मौके पर बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय को फलों से भी तोला गया.

सतीश उपाध्याय ने बताया कि इस पदयात्रा के जरिए हम मालवीय नगर की जनता से उनकी समस्याएं पूछ रहे हैं. उसका समाधान निकाला जाएगा, क्योंकि मौजूदा विधायक और आम आदमी पार्टी से आप उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने 10 साल में मालवीय नगर को नर्क बना दिया है. सतीश उपाध्‍याय ने आरोप लगाया कि सड़कें टूटी हुई हैं और कचरे का अंबार लगा हुआ है. लोग पानी के लिए त्रस्‍त हैं और पार्कों के हालात भी बदतर हैं.

इस बार के विधानसभा चुनाव में मुख्‍य तौर पर तीन पार्टियां मैदान में हैं. सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के प्रत्‍याशी भी मैदान में हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. विधानसभा चुनाव आते-आते गठजोड़ में गांठ पड़ गई. सीटों पर सहमति न बनने के चलते आप और कांग्रेस ने अकेले-अकेले चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है. ऐसे में इस बार विधानसभा चुनाव का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

homedelhi-ncr

‘हमें मोदी जी पर पूरा भरोसा है’, मुस्लिम वोटर्स ने कह दी दिल की बात



Source link

x