Delhi Chunav 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव काफी दिलचस्प होते जा रहा है. भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, आगामी 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 719 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. ईसीआई के आंकड़ों के अनुसार, जांच के बाद उम्मीदवारों की कुल संख्या 719 है. 981 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे. नामांकन की जांच 18 जनवरी को की गई थी, क्योंकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी थी. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 8 जनवरी है.
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कई उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए नामांकनों की जांच के दौरान कुल 1,040 नामांकन स्वीकार किए गए हैं.