Delhi Chunav 2025 Live Updates: सीएम आतिशी की बढ़ी मुश्किलें, दिल्‍ली पुलिस ने दर्ज की FIR, क्‍या है मामला?



Delhi Chunav Live 2025 02 ac74b1026fca40aff41b3ae0e0a9057d Delhi Chunav 2025 Live Updates: सीएम आतिशी की बढ़ी मुश्किलें, दिल्‍ली पुलिस ने दर्ज की FIR, क्‍या है मामला?

Delhi Chunav 2025 Live Updates: दिल्‍ली चुनाव में प्रचार का शोर अब थम चुका है. कल यानी गुरुवार को राजधानी में वोट डाले जाएंगे. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पूरी ताकत झौंक दी थी. अब देखना होगा कि लोग करीब 3 दशक बाद बीजेपी को मौका देते हैं या फिर 10 साल से दिल्‍ली की सत्‍ता में काबिज अरविंद केजरीवाल की AAP फिर से वापसी करती है. उधर, कांग्रेस ने भी चुनाव में पूरा जोल लगाया है ताकि वो अपना खाता खोल सके. अगर कांग्रेस के प्रदर्शन में कुछ सुधार होता है तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा. वोट बंटने के चलते बीजेपी की सत्‍ता में वापसी हो सकती है.

उधर चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 220 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक का सामान और नकदी जब्त की गई है. इसमें 88 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ, 81 करोड़ रुपए की कीमती धातुएं और करीब 40 करोड़ रुपए की नकदी शामिल है. सीईओ ने कहा, “यह 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों की तुलना में लगभग चार गुना ज्‍यादा है. तब कुल जब्ती 57.5 करोड़ रुपये थी.” दिल्ली के सीईओ ने आश्वासन दिया कि यह चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी होंगे.

अधिक पढ़ें …



Source link

x