Delhi Chunav 2025 Result Live: दिल्ली में किसकी सरकार? AAP का चौका या खत्म होगा BJP का 27 साल का सूखा, नतीजों से पहले जानें हर हलचल



WhatsApp Image 2025 02 05 at 13.52.26 2025 02 fb55b517f5ce9fe0fa73522410ddbe69 Delhi Chunav 2025 Result Live: दिल्ली में किसकी सरकार? AAP का चौका या खत्म होगा BJP का 27 साल का सूखा, नतीजों से पहले जानें हर हलचल

Delhi Chunav 2025 Result News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 संपन्न हो चुका है, एग्जिट पोल भी आ गए हैं. एग्जिट पोल के रुझानों से तो ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने 27 साल का सूखा खत्म कर दिल्ली की सत्ता में वापसी करने वाली है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी हैट्रिक (एक बार आप ने गठबंधन में सरकार बनाई थी, महज 49 दिनों तक चली) के लिए आश्वस्त है, मगर चुनाव के बाद के एग्जिट की रूझानों में उनकी कुर्सी जाती हुई दिख रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा जीतती हुई नजर आ रही है वहीं, आम आदमी पार्टी की इस चुनाव में हारती हुई दिख रही है. वहीं, कांग्रेस का एक बार फिर से पुराना हश्र होता दिख रहा है. बुधवार, 5 तारीख (फरवरी) को संपन्न विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आने वाले हैं, मगर इससे पहले हम इस लाइव ब्लॉग में हम चुनाव के नतीजों के लेकर सारी हलचल को जानेंगे.

अधिक पढ़ें …



Source link

x