Delhi Chunav Exit Poll Result LIVE: दिल्ली में BJP सरकार, एग्जिट पोल में केजरीवाल की AAP को बड़ा झटका


Agency:News18Hindi

Last Updated:

Delhi Chunav Exit Poll Result Live Updates: द‍िल्‍ली चुनाव को लेकर आए लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. इसमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगने का अनुमान है…और पढ़ें

Exit Poll: दिल्ली में BJP सरकार, एग्जिट पोल में केजरीवाल की AAP को झटका

एक्सिस माई इंडिया, टुडेज चाणक्या, सी वोटर के एग्जिट पोल में AAP, बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें दी गई यहां जानें…

Delhi Chunav Exit Polls Live Updates: द‍िल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग अब पूरी हो चुकी है और अब एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगे हैं. यहां अब तक आए सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. इनमें पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल्स में तो बीजेपी की सुनामी दिखाई गई है. वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर आए तमाम एग्जिट पोल्स में वी प्रीसाइड अकेला ऐसा एग्जिट पोल है, जिसमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्ची जीत का चौका लगाती दिख रही है. इसमें आप को 46 से 52 सीटों के साथ बड़ी जीत का अनुमान जताया गया है. वहीं बीजेपी को 18 से 23 सीटें, जबकि कांग्रेस को 0 से 1 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

दिल्ली चुनाव को लेकर सबसे पहले आए मैट्रीज के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को झटका लगता दिख रहा है. इसमें आम आदमी पार्टी को 33, जबकि बीजेपी को 37 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसमें कांग्रेस शून्य पर ही सिमटती दिख रही है.

वहीं जेवीसी के एग्जिट में बीजेपी को 44 सीटें, जबकि आम आदमी पार्टी को महज 25 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि कांग्रेस को 1 सीट मिलती दिख रही है. दूसरी तरफ पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सुनामी आने का अनुमान जताया गया है. इसमें बीजेपी को बीजेपी को 51 से 61 सीटें, जबकि आम आदमी पार्टी महज 10-19 सीटों पर सिमटने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को शून्य सीटें दी गई है.

पी-मार्क के एग्जिट पोल में भी आम आमदी पार्टी को 21 से 31 सीटें, जबकि बीजेपी को 39 से 49 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं कांग्रेस को इसमें 0-1 सीटें मिलती दिख रही है. इसके अलावा पीपुलिस इंसाइट में आप को 25 से 29, जबकि बीजेपी को 40-44 सीटें मिलने की बात कही गई है. वहीं कांग्रेस को 1 सीट दी गई है.

चाणाक्य स्ट्रैटीजीज़ ने भी बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया है. इसमें भगवा दल को 39 से 44 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं AAP को 25 से 28 सीटें, जबकि कांग्रेस को 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

Exit Poll 2025 02 fe40afc2befd269f00c2a6df9ec94753 Delhi Chunav Exit Poll Result LIVE: दिल्ली में BJP सरकार, एग्जिट पोल में केजरीवाल की AAP को बड़ा झटका

AAP, BJP या कांग्रेस, कौन जीतेगा द‍िल्‍ली? यहां देखें सारे एग्‍ज‍िट पोल के लाइव रिजल्ट

भारतीय जनता पार्टी इस बार आप का तख्ता पलटकर यहां पूर्ण बहुमत जीत दर्ज करने का दावा कर रही थी, तो वहीं अरविंद केजरीवाल भी चौथी बार सरकार बनाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. उन्होंने वोटिंग से पहले ही रिजल्ट को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि इस बार आप को 55-60 सीटें मिल सकती है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि पिछले बार के विधानसभा चुनाव में यही आम आदमी पार्टी 62 सीटें जीती थी. यानी आप सुप्रीमो केजरीवाल ही इस बार अपनी सीटें घटने का अनुमान जता रहे हैं. अब देखना होगा कि उनका यह अनुमान सटीक बैठता है या फिर ये सारे एग्जिट पोल…

पिछले चुनाव से कम हुई वोटिंग
इस बीच चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ. दिल्ली विधानसभा के लिए 2020 में हुए चुनाव में कुल 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. ऐसे में इस बार पिछले चुनाव से कम वोटिंग होती हुई दिख रही है.

दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए सुबह सात बजे शुरू वोटिंग शुरू हुई थी, शाम 6 बजे पूरी हो गई. इस दौरान सबसे ज्यादा वोटिंग उत्तर-पूर्वी जिले में 63.83 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदान नई दिल्ली जिले में 54.37 प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 66.68 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करोल बाग में सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाहदरा में 61.35 प्रतिशत, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 58.86 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 58.05 प्रतिशत, उत्तरी दिल्ली में 57.24 प्रतिशत, मध्य दिल्ली जिले में 55.24 प्रतिशत, दक्षिण-पूर्व दिल्ली में 53.77 प्रतिशत मतदान हुआ.

यहां वोट डालने वालों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, केंद्रीय मंत्रियों एस जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल थे. (एजेंसी इनपुट के साथ)

homedelhi-ncr

Exit Poll: दिल्ली में BJP सरकार, एग्जिट पोल में केजरीवाल की AAP को झटका



Source link

x