Delhi Chunav Exit Polls 2025 LIVE Streaming, Axis My India, C Voter, Todays Chanakya: केजरीवाल-राहुल गांधी हाथ भी मिला लें तो भी नहीं बनेगी AAP सरकार, एग्जिट पोल साफ-साफ दे रहे संकेत
Delhi Chunav Exit Polls Result LIVE: दिल्ली के 7 एग्जिट पोल आ गए है, जो बीजेपी की सुनामी की ओर इशारा कर रहे हैं. Matrize एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी की सरकार बन सकती है. उसे 37 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 33 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं पोल ऑफ पोल में बीजेपी को 38 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. आम आदमी पार्टी को 31 सीटें मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल अगर नतीजों में तब्दील होते हैं तो राहुल गांधी भी अरविंद केजरीवाल की मदद नहीं कर पा रहे हैं. अब तक आए सारे एग्जिट पोल इस बात की ओर इशारा दे रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी हाथ मिला भी लें तो भी सरकार नहीं बना पाएंगे. क्योंकि कांग्रेस को इतनी सीटें ही नहीं मिल रही हैं कि वे मिलकर सरकार बना लें.
विधानसभा चुनाव में जबरदस्त वोटिंग हो रही है. 5 बजे तक 57.7 फीसदी वोट डाले जा चुके थे और यह साफ साफ बढ़त की ओर इशारा कर रहा है. क्योंकि 2020 में 5 बजे तक 54.2% मतदान हुआ था. जिस तरह लोग वोटिंग के लिए निकलकर आए हैं, उससे मतदान प्रतिशत बढ़ने की साफ-साफ संभावना है. लेकिन अब बारी नतीजों की है. एग्जिट पोल्स हमें बताएंगे कि दिल्ली में किसकी सरकार बनने के आसार हैं. न्यूज18इंडिया आपके लिए सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल लेकर आया है. यानी सारे एग्जिट पोल्स एक साथ आप देख सकेंगे.
आम आदमी पार्टी पूरी उम्मीद लगाए बैठी है कि जनता उसे एक और मौका देगी. अरविंद केजरीवाल तो 55 सीट का आंकड़ा भी दे चुके हैं. उधर, गृहमंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि बीजेपी इस बार सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली है. कांग्रेस भी जीत का दमखम भर रही है. ऐसे में एग्जिट पोल्स के अनुमान काफी कुछ बताएंगे. सबसे खास बात, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया से लेकर सीएम आतिशी तक की सीट पर लोगों की खास नजर रहने वाली है. क्योंकि यहां कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है.
इससे पहले वोटिंग के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में झड़पों की खबरें आईं. सीलमपुर में बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया और जमकर हंगामा हुआ. मनीष सिसोदिया की सीट जंगपुरा और कस्तूरबा नगर में फर्जी वोटिंग की शिकायतें आईं. हालांकि, भारी संख्या में फोर्स तैनात कर बवाल करने वालों को हटा दिया गया.