Delhi Chunav Live: दिल्ली विधासभा चुनाव में चुनाव प्रचार आखिरी दौड़ में है. आज रविवार यानी 2 फरवरी को यहां कई बड़े नेता चुनाव प्रचार करने वाले हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक बजे आरके पुरम में रैली करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की भी 3 रैलियां है.
इसके अलावा राहुल गांधी की मटियायामहल में रैली है. और प्रियंका गांधी सीमापुरी और बाबतपुर में रैली करेंगी. वहीं दिल्ली मुस्तफाबाद चुनावी रैली में गृहमंत्री अमित शाह का ने विपक्ष पर बड़ा हमला किया. उन्होंने अपनी चुनावी रैली में कहा, ”दिल्ली में घोटाले वाली, घुसपैठियों को पनाह देने वाली, घपले करने वाली 3G सरकार है.”
वहीं दिल्ली चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को TMC द्वारा समर्थन दिए जाने पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “दिल्ली अरविंद केजरीवाल को समर्पित है और वे जीत रहे हैं… इस बार लड़ाई जनशक्ति और धनशक्ति के बीच है… आम आदमी पार्टी जनशक्ति के साथ आगे बढ़ रही है और इसका असर बहुत प्रमुखता से देखने को मिलेगा…”