Delhi Chunav LIVE: दिल्ली चुनाव में फिर आतिशी-बिधूड़ी में ठनी, CM ने चुनाव अधिकारी को लिख दी चिट्ठी – delhi chunav 2025 live update cm yogi adityanath campaign jp nadda arvind kejriwal rahul gandhi aap congress bjp
Delhi Chunav 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच दंगल जारी है. AAP वॉलंटियर्स के मारपीट के केस को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में आतिशी ने कहा है पुलिस रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजों को बचाने की कोशिश कर रही है. “आप” कार्यकर्ताओं से ज़बरदस्ती ग़लत बयान पर साइन करवाया जा रहा है. SHO गोविंदपुरी धर्मवीर और संबंधित अधिकारियों का तुरंत ट्रांसफर होना चाहिए. पुलिस बिधूड़ी के खिलाफ केस रफ़ादफा करना चाहती है.
दिल्ली का चुनावी रण अब दिलचस्प होता जा रहा है. यहां आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणिय मुकाबला है. तीनों पार्टियों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोक दी है. BJP अब अपने तमाम बड़े चेहरे को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतार रही है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.
गुरुवार को दौरे के पहले दिन CM योगी की किराड़ी, जनकपुरी और करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में जनसभा होगी. वे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में दिल्ली के मतदाताओं से वोट मांगेंगे. बता दें कि दिल्ली 70 विधानसभा सीटों पर मतदान पांच फरवरी को होना है और मतगणना 8 फरवरी को होगा. भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आज से धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगे.