Delhi Election 2025 What will Arvind Kejriwal get as former chief minister after defeat from Parvesh Sahib Singh Verma at New Delhi Assembly Seat

[ad_1]

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर हो गया. दिल्ली के सियासी मैदान में लगातार जीत की ताल ठोंकने वाले अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कड़ी टक्कर के बाद मात दी. अब सवाल यह उठता है कि चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल का ठिकाना कहां होगा? आइए जानते हैं कि दिल्ली में पूर्व सीएम को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?

4 अक्टूबर को छोड़ा था सीएम हाउस

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला के तहत आरोपी बनाया गया था. इसके बाद उन्होंने 17 सितंबर 2024 को दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ऐलान किया था कि इस्तीफे के 15 दिन बाद अरविंद केजरीवाल सीएम आवास खाली कर देंगे. ऐसे में उन्होंने 4 अक्टूबर 2024 को सीएम आवास खाली कर दिया था.

यह भी पढ़ें: काउंटिंग के दौरान कैसे तय होते हैं अलग-अलग राउंड? ऐसे आता है फाइनल रिजल्ट 

इस बंगले में बनाया था ठिकाना

सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आवास की तलाश शुरू कर दी थी. इसके बाद उन्होंने लुटियंस दिल्ली में फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर 5 को नया ठिकाना बनाया था. बता दें कि यह बंगला आधिकारिक तौर पर पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य अशोक मित्तल को आवंटित है, जिन्होंने केजरीवाल को इस बंगले में रहने के लिए न्योता दिया था. अब चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल या तो लगातार अशोक मित्तल को आवंटित बंगला नंबर 5 में रह सकते हैं या फिर बतौर पूर्व सीएम अलॉट होने वाले सरकारी बंगले में शिफ्ट हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: आज तक एक भी चुनाव नहीं हारा दिल्ली का यह नेता, जहां से खेला दांव, वहां मारी बाजी

सीएम बनने से पहले यहां था आशियाना

साल 2013 में पहली बार चुनाव जीतने से पहले अरविंद केजरीवाल गाजियाबाद के कौशांबी स्थित गिरनार अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहते थे. यह फ्लैट अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के नाम पर आवंटित था. इस फ्लैट में अरविंद केजरीवाल करीब 10 साल तक रहे थे. वहीं, 2013 के दौरान दिल्ली में 49 दिन की सरकार चलाने के बाद केजरीवाल एक बार फिर कुछ दिन तक इस फ्लैट में रहे थे.

यह भी पढ़ें: चुनाव जीतने के बाद क्या चुनाव आयोग की तरफ से मिलता है कोई सर्टिफिकेट? जानें कैसे बनते हैं विधायक

ये होते हैं पूर्व सीएम के अधिकार

दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्रियों को कई सुविधाएं मिलती हैं. इसके हिसाब से अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में एक सरकारी आवास आवंटित किया जाएगा. साथ ही, उन्हें एक सरकारी वाहन, ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी भी मिलेंगे. इसके अलावा पेंशन और अन्य भत्ते भी मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक, यह पेंशन पूर्व विधायक को मिलने वाली पेंशन के बराबर होगी, जो करीब 15 हजार रुपये महीना होती है. वहीं, केजरीवाल और उनके परिवार को फ्री मेडिकल फैसिलिटी, टेलीफोन, इंटरनेट समेत कई सुविधाएं भी मिलेंगी.

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली सीट और एमसीडी में सरकार, दिल्ली चुनाव नतीजों में सच साबित हुआ ये दिलचस्प कनेक्शन

[ad_2]

Source link

x