Delhi Election Exit Poll Results KRK Reveals Why BJP is Winning delhi election 2025
Delhi Assembly Elections: देश की राजधानी दिल्ली में आज विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग की गई है. 5 फरवरी की सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान किए गए और उसके बाद से ही एक्जिट पोल सामने आने लगे. ज्यादातर एक्जिट पोल में बीजेपी बाकी पार्टियों से आगे दिखाई दे रही है. ऐसे में अब फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान ने बड़ा दावा कर दिया है.
केआरके का कहना है कि उन्होंने चुनाव से पहले ही बता दिया था कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया है कि बीजेपी चुनाव आयोग के चलते दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर रही है. अपने पोस्ट में केआरके ने आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को भी टैग किया है.
All News channels have started to make ground for the win of BJP in Delhi election. According to all exit polls, BJP has won. And I predicted that one month ago. But it’s a biggest lie that BJP is winning coz of people’s votes. BJP is winning coz of #ECI. @ArvindKejriwal
— KRK (@kamaalrkhan) February 5, 2025
‘बीजेपी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वजह से जीत रही है’
पोस्ट में केआरके ने लिखा- ‘दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए सभी न्यूज चैनल तैयारी में जुट गए हैं. सभी एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को जीत मिली है. और मैंने इसकी भविष्यवाणी एक महीने पहले ही कर दी थी. लेकिन ये सबसे बड़ा झूठ है कि बीजेपी लोगों के वोट से जीत रही है. बीजेपी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वजह से जीत रही है.
I predicted this a month ago but @ArvindKejriwal and @RahulGandhi didn’t understand it. I can say with 100% guarantee that Opposition can’t defeat BJP in next 50 years. Because opposition leaders are fools and know anything about the game of #ECI. https://t.co/fQDj4ZXm9H
— KRK (@kamaalrkhan) February 5, 2025
विपक्षी नेताओं को बताया ‘बेवकूफ’
केआरके ने एक और पोस्ट किया और उसमें लिखा- ‘मैंने इसकी भविष्यवाणी एक महीने पहले ही कर दी थी लेकिन अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को ये समझ में नहीं आया. मैं 100% गारंटी के साथ कह सकता हूं कि विपक्ष अगले 50 सालों तक बीजेपी को नहीं हरा सकता. क्योंकि विपक्षी नेता बेवकूफ हैं और इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के खेल के बारे में कुछ भी नहीं जानते.’
ये भी पढ़ें: Mawra Hocane Wedding: शादी के बंधन में बंधीं ‘सनम तेरी कसम’ एक्ट्रेस मावरा होकेन, पाक एक्टर अमीर गिलानी से किया निकाह