Delhi Election Result What will happen to Aam Aadmi Party freebies schemes in Delhi after BJP wins elections


Delhi Election Result: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा से काफी पहले अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि अगर बीजेपी सत्ता में आएगी तो आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा. चुनाव हुए और अब नतीजे आना भी शुरू हो गए हैं. इस बार के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले हैं. आम आदमी पार्टी के दो शीर्ष स्तर के नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपनी सीट हार चुके हैं. 

सिर्फ केजरीवाल और सिसोदिया ही नहीं, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज जैसे बड़े नेता भी संघर्ष करते दिख रहे हैं. दिल्ली में लगभग एक दशक से सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है. भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के करीब है. अब दिल्ली की जनता की नजर केजरीवाल के उन वादों पर है, जिसके दम पर आम आदमी पार्टी इतने लंबे तक सरकार बनाने में कामयाब रही. क्या भाजपा के विधानसभा चुनाव जीतते ही बिजली और पानी का बिल आना शुरू हो जाएगा? अब आम आदमी पार्टी की ‘फ्री बीज’ योजनाओं का क्या होगा? 

आम आदमी पार्टी कर रही थी योजनाओं को बंद करने का दावा

आम आदमी पार्टी जब दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई तो उसने ऐसे प्रयोग किए, जो भारतीय राजनीति के इतिहास में अब तक नहीं हुए थे. फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री एजुकेशन से लेकर फ्री मेडिकल फैसिलिटी. इन योजनाओं पर पार्टी ने जमकर पैसा बहाया गया. भारतीय जनता पार्टी ने ऐसी योजनाओं का ‘फ्री बीज’ कहकर विरोध किया. दिल्ली चुनाव में भी इन योजनाओं को मुद्दा बनाया गया. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि अगर भाजपा सरकार में आती है तो ऐसी योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने इन ‘फ्री बीज’ योजनाओं की दम पर जनता के बीच भाजपा के खिलाफ डर का माहौल बनाने की खूब कोशिश की. 

पीएम मोदी को दिलाना पड़ा भरोसा  

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की योजनाएं ऐसा मुद्दा बनीं कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आना पड़ा. उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान मंच से ऐलान करना पड़ा कि अगर भाजपा सरकार बनाती है तो किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. यहां तक कि भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, गरीब परिवारों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी, महिलाओं को 2500 प्रति महीने देने का ऐलान कर डाला. 

क्या बीजेपी की सरकार बनते ही आने लगेगा बिल? 

अब सवाल यह है कि आम आदमी पार्टी के सत्ता से बाहर होते ही दिल्ली की जनता पर इसका क्या असर पड़ेगा. अभी तक दिल्ली में 200 यूनिट बिजली व 20 हजार लीटर पानी फ्री है. इसके अलावा महिलाओं के लिए दिल्ली में बस की यात्रा भी पूरी तरह फ्री है. ऐसे में जनता के मन में सवाल है कि क्या इन योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा. जवाब है-नहीं. भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान किया है कि इन योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा. हालांकि, सरकार बनाने के बाद भाजपा इन योजनओं में किस तरह के बदलाव करती है, यह देखना होगा. फिलहाल सभी योजनाएं पहले की तरह चलती रहेंगी. 

यह भी पढ़ें: आज तक एक भी चुनाव नहीं हारा दिल्ली का यह नेता, जहां से खेला दांव, वहां मारी बाजी



Source link

x