Delhi Exit Poll Result : BJP, AAP और कांग्रेस… जानिए किस एग्जिट पोल ने किसे दी कितनी सीटें



ni1sbu8o delhi exit poll Delhi Exit Poll Result : BJP, AAP और कांग्रेस... जानिए किस एग्जिट पोल ने किसे दी कितनी सीटें


नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आए लगभग सभी एग्जिट पोल  में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 26 साल से अधिक समय बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में वापसी की संभावना जताई गई है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ.  मतगणना आठ फरवरी को होगी.  चुनाव के बाद लगभग सभी चुनाव सर्वेक्षण एजेंसियों ने भाजपा की जीत और आम आदमी पार्टी (आप) की हार का अनुमान व्यक्त किया है. अधिकतर सर्वेक्षणों में एक बार फिर संभावना जताई गई है कि कांग्रेस के लिए खाता खोलना भी मुश्किल हो सकता है. 

‘मैट्रिज’ के सर्वेक्षण के अनुसार, भाजपा 39 से 35 सीट जीतकर सरकार बना सकती है.  इस एजेंसी ने आप को 32 से 37 तथा कांग्रेस को शून्य से दो सीट मिलने का अनुमान जताया है.  ‘पी-मार्क’ के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि भाजपा 39-49 सीट जीतकर पूर्ण बहुत की सरकार बना सकती है. इस सर्वेक्षण में आप को 21 से 31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.  ‘पीपुल्स इनसाइट’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि भाजपा को 40-44 सीट मिल सकती हैं। उसका अनुमान है कि आप को 25-29 तथा कांग्रेस को 0-2 सीट मिल सकती हैं.

‘पीपुल्स प्लस’ के एग्जिट पोल में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अनुसार, भाजपा को 51-60 सीट मिल सकती हैं तो आप को सिर्फ 10-19 सीट से ही संतोष करना पड़ सकता है. इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस का लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में खाता खुलने की संभावना नहीं है. ‘पोल डायरी’ के सर्वेक्षण का अनुमान है कि भाजपा को 42-50 सीट मिल सकती हैं तथा आप 18-25 सीट के साथ सत्ता से बाहर हो सकती है।सर्वेक्षण में कांग्रेस को 0-2 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. 
 

NDTV पोल ऑफ पोल्स: दिल्ली ने 26 साल बाद खिलाया कमल, डूबेगी AAP की नैया, देखिए सभी EXIT POLLS के नतीजे 

चुनाव से पहले कुछ एजेंसियों ने ओपिनियन पोल भी जारी किया था. एनडीटीवी पर आप सभी एग्जिट पोल को एक ही जगह देख सकते हैं. एनडीटीवी की तरफ से पोल ऑफ पोल्स भी जारी किए जाएंगे.

समय वोटिंग प्रतिशत 
सुबह 9 बजे तक 8.10 %
दोपहर 11 बजे तक 19.95 %
दोपहर 1 बजे तक 33.3 %
दोपहर 3 बजे तक 46.55
शाम 5 बजे तक 57.70

Delhi Assembly Elections 2025 Exit Poll



Source link

x