Delhi: Fire Breaks Out At Coaching Center In Mukherjee Nagar – दिल्ली के कोचिंग सेंटर में आग, छात्रों ने रस्सी के सहारे बचाई जान, दिखा भयावह मंजर
दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आज आग लग गई, जिसके बाद छात्रों को रस्सी के सहारे कूदकर जान बचानी पड़ी. मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद हैं. अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. आग करीब 12 बजे लगी.
यह भी पढ़ें
पुलिस के मुताबिक, आग एक बिजली के मीटर में लगी थी, जो ज्यादा बड़ी नहीं थी, लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए और बिल्डिंग से पीछे के रास्ते से रस्सी के सहारे उतरने लगे, जिस कारण 4 स्टूडेंट घायल हो गए है. दरअसल, रस्सी के सहारे उतरने के प्रयास में कई छात्रों के हाथों से रस्सी छूट गई और वे जमीन पर गिर गए.
दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने कहा कि आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी. धुंआ ऊपरी मंजिल पर फैल गया, जिसके कारण अफरा तफरी मच गई. वहां सिविल सर्विसेस का कोचिंग सेंटर था, कुछ छात्र खिड़की से नीचे आने का प्रयास कर रहे थे. इसमें 3-4 छात्रों को चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है.