Delhi : Fire Broke Out On The 9th Floor Of DCM Building On Barakhamba Road – दिल्ली के बाराखंबा रोड पर DCM बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर लगी आग
नई दिल्ली :
मध्य दिल्ली की एक इमारत में शनिवार शाम को अचानक भीषण आग लग गई. इस इमारत में कई कार्यालय हैं. ऐसे में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां भेजी गई हैं. यह आग बाराखंबा रोड स्थित डीसीएम बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर लगी. यह इमारत कनॉट प्लेस के करीब है. अभी तक आग के कारण किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है. साथ ही अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में भी पता नहीं चल सका है.