delhi ganesh passes away at age of 80 tamil actor worked in more than 400 films last seen in kamal haasan indian 2


Delhi Ganesh Death: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर दिल्ली गणेश का निधन हो गया है. एक्टर काफी समय से बीमार थे जिसके बाद 9 नवंबर, 2024 (शनिवार) को 80 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया का अलविदा कह दिया. उनके बेटे महादेवन ने उनके निधन की पुष्टि की है. बता दें कि दिल्ली गणेश ने अपने फिल्मी करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.

दिल्ली गणेश के बेटे महादेवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘हमें ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे पिता जी दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को रात करीब 11 बजे निधन हो गया है.’

Delhi Ganesh Death: तमिल एक्टर दिल्ली गणेश का 80 साल की उम्र में निधन, 400 फिल्मों में किया था काम

कमल हासन की इंडियन 2 थी दिल्ली गणेश की आखिरी फिल्म

दिवंगत एक्टर दिल्ली गणेश ने साल 1976 में आई बालाचंदर की फिल्म पट्टिना प्रवेशम से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम की 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. नायकन, माइकल मधाना काम राजन, सिंधु भैरवी, इरुवर जैसी कई फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. वे आखिरी बार कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 में नजर आए थे.

 

दिल्ली गणेश दिल्ली के रहने वाले थे और उनका ये नाम डायरेक्टर बालाचंदर ने रखा था. एक्टर दिल्ली की एक थिएटर मंडली, दक्षिण भारत नाटक सभा के मेंबर थे. उन्होंने एक दशक तक भारतीय वायु सेना में सेवा की.

 

3 साल पहले कमल हासन को लेकर कही थी ऐसी बातें

साल 2021 में सिनेमा एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में दिल्ली गणेश ने कहा खा कि कमल हासन के साथ की गई सभी फिल्में उन्हें काफी पसंद थीं. उन्होंने कहा था- ‘मैंने कमल हासन के साथ जो भी फिल्में की हैं, वे मुझे बेहद पसंद हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे सबसे ज्यादा पहचान दिलाई. अव्वई शनमुघी, तेनाली, माइकल मदाना कामा राजन और अपूर्व सगोधरार्गल कुछ ऐसी फिल्में हैं जो दिमाग में आती हैं. कमल एक्टर्स को बहुत जगह देते हैं और वो आप पर भरोसा करते हैं. उसी से सारा फर्क पड़ता है.’

ये भी पढ़ें: ‘किसी ने उसे नुकसान पहुंचाया तो मार डालूंगा’, वरुण धवन ने बेटी को लेकर कह दी ये बात, जानें वजह



Source link

x