Delhi Government Will Take Disciplinary Action Against Ias Officer Rajasekhar On Corruption Charges – दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार के आरोप में आईएएस अधिकारी राजशेखर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी
नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार ने कहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी वाई.वी.वी.जे. राजशेखर के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं, इसलिए वह उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करेगी. राजशेखर आबकारी नीति और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के नवीनीकरण से संबंधित सतर्कता मामलों की जांच कर रहे हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सेवा मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राजशेखर के तत्काल स्थानांतरण की अपील करते हुए मुख्यमंत्री को एक औपचारिक अनुरोध प्रस्तुत किया है.
यह भी पढ़ें
इस मामले पर अधिकारी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. राजशेखर वर्तमान में दिल्ली सरकार में विशेष सचिव, सतर्कता के पद पर तैनात हैं. सेवा मंत्री के अनुसार, आधिकारिक रिकॉर्ड और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजशेखर खिलाफ तेजी से कार्रवाई करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री को सौंपे गए विस्तृत ब्यौरे में मंत्री ने दावा किया कि अधिकारी का भ्रष्टाचार की कई घटनाओं के लिए सीबीआई, केंद्रीय सतर्कता आयोग और सतर्कता विभाग के रडार पर रहने का एक लंबा इतिहास रहा है तथा उन्हें ‘गलत उद्देश्यों’ के लिए संवेदनशील सतर्कता फाइल को अनाधिकृत रूप से अपने कब्जे में रखने की आदत है.
मंत्री ने एआईएस (आचरण) नियम 1968 का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए राजशेखर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया. उन्होंने सिफारिश की कि कथित रूप से भ्रष्ट आचरण और कदाचार में लिप्त होने के लिए उनके खिलाफ प्राप्त सभी शिकायतों को एक जांच एजेंसी को भेजा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें : Odisha Train Accident: मरम्मत कार्य को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी
ये भी पढ़ें : दिल्ली को झीलों का शहर बनाने में जुटी केजरीवाल सरकार, सौरभ भारद्वाज ने किया नजफगढ़ एसटीपी झील का मुआयना
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)