Delhi Government’s Decision To Make New Flyover On 2KM Long Stretch Of Shivaji Marg Ann
Delhi News: पश्चिमी दिल्ली से उत्तरी दिल्ली की तरफ जाने वाले लोगों को शिवाजी मार्ग पर भीषण जाम का सामना करना पड़ता है, जिससे अब जल्दी ही लोगों को छुटकारा मिल जाएगा. दिल्ली सरकार ने देश की राजधानी को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देने की दिशा में काम करते हुए इस मार्ग पर फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया है. सरकार ने इसके लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं. इसके तहत जखीरा फ्लाईओवर से कर्मपुरा फ्लाईओवर तक 2.2 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने की योजना है. फ्लाईओवर बनने के बाद जखीरा से कर्मपुरा रोड पटेल रोड और रोहतक रोड आपस में जुड़ जाएगा.
जखीरा से कर्मपुरा तक फ्लाईओवर के बन जाने से इस मार्ग पर पड़ने वाली ट्रैफिक सिग्नल से भी लोगों को छुटकारा मिल जाएगा. सरकार ने मोती नगर में लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए फिजिबलिटी रिपोर्ट तैयार करने के बाद कंसल्टेंसी फर्म हायर करने के लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं.
वेस्ट दिल्ली का मुख्य मार्ग है शिवाजी रोड
बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के लोगों के लिए यह मुख्य मार्ग है. जिसे देखते हुए इस मार्ग पर वाहनों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर विकास और स्ट्रीट कनेक्टिविटी की योजना बनाई गई है. विभागीय सर्वे के अनुसार भीड़भाड़ वाली इस सड़क पर खराब डिजाइन, मार्ग पर पड़ने वाली ट्रैफिक लाईट और पैदल चलने वालों के लिए क्रॉसिंग की कमी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इन इलाकों में आवागमन होगा आसान
पीडब्ल्यूडी के अनुसार इससे डीएलएफ, मोती नगर, कर्मपुरा, नारंग कॉलोनी, चंदर नगर, जनकपुरी, रमेश नगर, उत्तम नगर और नंगली विहार आदि इलाकों से आने जाने लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल जाएगी. वहीं इससे औद्योगिक क्षेत्र कर्मपुरा, जखीरा और नजफगढ़ आदि इलाकों तक पहुंचने में भी आसानी होगी.
अनधिकृत पार्किंग की भरमार
शिवाजी मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल पर अव्यवस्था की वजह से भीषण जाम लग जाता है. इस रोड पर अनधिकृत पार्किंग, ई-रिक्शा आदि की भी भरमार है. इससे इलाके के लोग काफी परेशान रहते हैं. हर दिन इस मार्ग से लाखों लोग आवागमन करते हैं, जिन्हें ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थाओं की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए पीक आवर्स के दौरान शिवाजी मार्ग से गुजरना परेशानी भरा होता है. फ्लाईओवर बनने के बाद लोगों को जाम राहत मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: NCCSA Meeting: दिल्ली सीएम की अध्यक्षता में होगी NCCSA की पहली बैठक, लिए जा सकते हैं अहम फैसले