Delhi Gvernment School Admission 2024 For class 6 to 9 Registration Begins Today 8 April at edudel.nic.in doe notice important dates


DoE To Begin Online Registration Today For Delhi School Admission 2024: डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लास 6 से लेकर 9 तक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक खोलेगा. आज यानी 8 अप्रैल 2024 दिन सोमवार से इनके लिए अप्लाई किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो दिल्ली के गवर्नमेंट स्कूलों में क्लास 6 से लेकर 9 तक में से किसी भी कक्षा में प्रवेश चाहते हों, उनके पैरेंट्स लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. ये प्रवेश तीन चरणों में होंगे, आज से पहले चरण की शुरुआत हो रही है.

नोट कर लें जरूरी वेबसाइट

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है. इसके लिए आपको डीओई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – edudel.nic.in. यहीं से एडमिशन संबंधित सारी जानकारियां भी पायी जा सकती हैं और फॉर्म भी भरा जा सकता है.

इन तारीखों पर पूरे होंगे तीन चरण

पहला चरण – एडमिशन की पहली साइकिल के तहत आवेदन 8 अप्रैल से शुरू होंगे और 17 अप्रैल 2024 तक चलेंगे. इसके बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को जो स्कूल एलॉट किए जाएंगे उनकी लिस्ट 29 अप्रैल को प्रकाशित होगी. आखिरी स्टेप में इन स्कूलों में कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन का काम यानी एडमिशन का प्रोसेस 30 अप्रैल से 10 मई 2024 के बीच पूरो हो जाएगा.

दूसरा चरण – दूसरे चरण के तहत आवेदन 15 मई से 15 जून 2024 के बीच होंगे. एलॉट किए गए स्कूलों की लिस्ट 27 जून को जारी होगी. एलॉट किए गए स्कूल में एडमिशन का प्रोसेस 28 जून से 6 जुलाई 2024 के बीच पूरा हो जाएगा.

तीसरा चरण – तीसरे और अंतिम चरण के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 07 जुलाई से 31 जुलाई के बीच होंगे. एलॉटेड स्कूल की लिस्ट 12 अगस्त के दिन जारी होगी. दिए गए स्कूलों में एडमिशन का प्रोसेस 13 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच पूरा हो जाएगा.

नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: रेलवे में नौ हजार पदों पर चल रही है भर्ती, केवल ये लोग कर सकते हैं अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x