Delhi Metro New Advisory For Those Who Make Reels In Metro Says Travel Kare Trouble Nahi Features Captain America
नई दिल्ली:
दिल्ली मेट्रो इन दिनों लोगों के रील्स बनाने का अड्डा बन गया है, जिसे देखो वही डांस और अजीबोगरीब हरकतें कर मेट्रो में रील्स बनाते हुए नज़र आता है. ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) ने मेट्रो कोच के अंदर या प्लेटफार्मों पर डांस करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए मज़ेदार अंदाज़ में एक एडवाइजरी पोस्ट जारी की है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई सलाह, अपना संदेश पहुंचाने के लिए मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) के एक लोकप्रिय मीम के साथ पोस्ट की गई है.
यह भी पढ़ें
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस मीम में एवेंजर्स फिल्म का एक सीन दिखाया गया है, जहां क्रिस इवांस द्वारा अभिनीत कैप्टन अमेरिका (Captain America), टेसेरैक्ट को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हाइड्रा के जासूसों के साथ लड़ाई में शामिल हो जाता है. इस पॉप्युलर सीन को डीएमआरसी द्वारा मेट्रो के अंदर डांस वीडियो या रील फिल्माने के प्रति यात्रियों को सावधान करने के लिए फिर से तैयार किया गया है, ऐसी गतिविधियां जिन्हें साथी यात्रियों के लिए विघटनकारी और असुविधाजनक माना गया है.
मेट्रो में Travel करें Trouble नहीं #DelhiMetropic.twitter.com/QKw54EZK7e
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 16, 2023
डीएमआरसी द्वारा अपने एडवाइजरी पोस्ट में एक लोकप्रिय एमसीयू मीम का इस्तेमाल नियमों और विनियमों को जारी करने के लिए एक रचनात्मक और भरोसेमंद दृष्टिकोण को दर्शाता है. यह न केवल युवा वर्ग का ध्यान आकर्षित करता है, बल्कि हल्के-फुल्के अंदाज में मेट्रो दिशानिर्देशों का पालन करने के महत्व पर भी जोर देता है.