Delhi Murder Case Accused Sahil Arrested By Delhi Police Victim Family Demand Strict Punishment Bjp Leader Says This Is Love Jihad 10 Highlights | पेट में 10 और गर्दन पर 6 वार…दिल्ली में नाबालिग की निर्मम हत्या, BJP ने बताया लव जिहाद, सीएम केजरीवाल ने भी दिया रिएक्शन

[ad_1]

Delhi Murder Case Update: देश की राजधानी दिल्ली से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. रविवार (28 मई) को दिल्ली के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) इलाके में 16 वर्षीय लड़की की उसके 20 वर्षीय प्रेमी ने बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी. आरोपी ने पहले नाबालिग पर चाकू से कई वार किए. इससे भी उसका मन नहीं भरा और फिर पत्थर से लड़की को कुचलने के बाद कई बार लात मारी. इस वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

1. डीसीपी आउटर नॉर्थ रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पास से गिरफ्तार कर लिया है. मामले की और जांच कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला कि लड़की को 16 बार चाकू मारा गया. गर्दन पर चाकू के छह और पेट पर दस घाव हैं. किसी भारी वस्तु से हमला करने के बाद उसका सिर फट गया.  

2. पुलिस का कहना है कि आरोपी शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह एसी और रेफ्रिजरेटर के लिए मैकेनिक का काम करता था. लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर शाहबाद डेयरी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता शाहबाद डेयरी की जेजे कॉलोनी की रहने वाली थी. लड़की सड़क पर बदहवास हालत में मिली थी. वह सड़क से गुजर रही थी जब लड़के ने उसे रोका और उस पर हमला कर दिया. दोनों के बीच प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं. शनिवार को उनके बीच झगड़ा हुआ था. रविवार को लड़की अपनी दोस्त के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में जा रही थी जब लड़के ने उसे रास्ते में रोका और उस पर हमला कर दिया.

3. इस घटना का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि इस हत्या की वारदात को रविवार रात 8.45 बजे अंजाम दिया गया. आरोपी युवक ने एक गली में लड़की को रोका और पहले चाकू से उस पर दर्जन भर से ज्यादा वार किए. फिर उसके बाद पत्थर से लड़की का सिर कुचला और आखिर में लड़की को कई बार लात मारी. इस वारदात के बाद दिल्ली के लोगों का हैरान कर देने वाला चेहरा भी देखने को मिला. जब साहिल लड़की पर चाकू से वार कर रहा था तो वहां से कई लोग गुजर रहे थे. पूरे वीडियो में वहां से कई लोगों को गुजरते देखा जा सकता है, लेकिन किसी ने भी लड़की की मदद नहीं की. 

37340d8ea9bcf4df7fc459124ffd229f1685358868993124 original Delhi Murder Case Accused Sahil Arrested By Delhi Police Victim Family Demand Strict Punishment Bjp Leader Says This Is Love Jihad 10 Highlights | पेट में 10 और गर्दन पर 6 वार...दिल्ली में नाबालिग की निर्मम हत्या, BJP ने बताया लव जिहाद, सीएम केजरीवाल ने भी दिया रिएक्शन

4. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हर एंगल पर तफ्तीश की जाएगी. लव जिहाद के एंगल से भी जांच होगी. आरोपी साहिल की क्रिमिनल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. मृतका अपने परिवार से अलग अपनी दोस्त नीतू के साथ रहती थी. पीड़िता की मां ने कहा कि जब वो खुद ही नहीं बची तो हमें क्या पता उसे किसने मारा, क्यों मारा. काम करने के लिए मुझसे लड़ती थी. अगर ये थाने में बंद हुआ तब तो छूट जायेगा. मुझे जान के बदले जान चाहिए. मैंने साहिल को कभी नहीं देखा. 

5. पीड़िता के पिता ने कहा कि मेरी बेटी की हालत बहुत बुरी थी. मेरी बेटी को कई बार चाकू मारा गया, उसके सिर के टुकड़े भी किए गए. मुझे साहिल के बारे में कुछ नहीं पता था. उन दोनों के बीच क्या था? कल पूछताछ में मुझे पता चला. मेरी बेटी का स्वभाव अच्छा था. मेरी मांग है कि जैसे उसने मेरी बेटी को मारा है वैसे ही उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि फिर से ऐसा कोई न कर सके. मैं मजदूरी करता हूं. 

6. इस हत्या पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है. एलजी साहब, कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.

7. दिल्ली से बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लड़की की मदद न करने वालों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर अपनी बहन या बेटी पर ऐसा वहशी हमला होता तो भी क्या ये लोग ऐसे ही चलते चले जाते. जानवर सिर्फ वो नहीं, सब हैं. 

8. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि नाबालिग लड़की को कुचल कुचल कर मार दिया गया. गली-गली में कितनी केरला स्टोरी हैं? श्रद्धा को अभी तक न्याय नहीं मिला और ना जाने कितनी और श्रद्धा इस हैवानियत का शिकार हर दिन बन रहीं हैं. दिल्ली में एक और श्रद्धा की दर्दनाक हत्या, इस बार हत्या सरेआम सड़क सबके सामने सड़क पर, आखिर कब तक? ये लव जिहाद है. ये बेटियों के खिलाफ सुनियोजित हमला है. साहिल के मास्टर माइंड कौन है. 

9. दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया. दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं. सब हदें पार हो गई हैं. मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा.

10. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि कोई अशिक्षित व्यक्ति भी इतना निर्दयी नहीं हो सकता कि किसी की इतनी निर्मम हत्या कर दे. समाज के सोच में बहुत कमी आ रही है उसपर काम करने की जरूरत है. वे जैसे सामाजिक माहौल में पला वैसी ही उसकी सोच बनी. आजकल के समाज की स्थिति सोचने वाली है परिवारों को सोचना चाहिए कि अपने लड़कों को कैसे पालें कि वे किसी की हत्या न करें.

ये भी पढ़ें- 

Delhi Crime: 10 साल, 120 महीने और 5 हजार से ज्यादा कत्ल, छोटी-छोटी बातों पर मर्डर कर रहे लोग, देखें पूरी लिस्ट

[ad_2]

Source link

x