Delhi Murder Case Instagram Chat Reveal Accused Sahil Slain Girl Using Code Language
Delhi Murder: दिल्ली मर्डर केस को लेकर पुलिस की जांच में रोजाना नए खुलासे सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी साहिल ने कबूल किया है कि उसे नाबालिग लड़की हत्या का कोई पछतावा नहीं है. इस बीच एबीपी न्यूज को साहिल खान और नाबालिग लड़की के बीच हुई इंस्टाग्राम की पूरी चैट हिस्ट्री मिली है.
इंस्टाग्राम चैट के मुताबिक, दोनों के बीच 6 अप्रैल को बातचीत शुरू हुई थी. इंस्टाग्राम पर हुई इस चैट में नाबालिग लड़की की ओर से साहिल को ‘Hi’ लिखकर भेजा गया था. इसके बाद ही दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी. सूत्रों का कहना है कि इस अकाउंट के अलावा साक्षी किसी और अकाउंट से भी साहिल से बात करती थी, जो किसी कारण बंद हो गया था.
कागज में लिखी बात हो पाएगी डिकोड?
नाबालिग लड़की बातचीत के दौरान साहिल को एक कागज पर लिखकर कुछ भेजा था. बताया जा रहा है कि कागज पर लिखी भाषा किसी कोड जैसी थी. जिसे पुलिस ने अपनी जांच में शामिल किया है. चैट हिस्ट्री से ये भी पता चलता है कि नाबालिग को उसके एक और दोस्त प्रवीण ने भी 14 अप्रैल की रात 2 बजे मैसेज किया था.
प्रवीण ने नाबालिग को इंस्टाग्राम पर लिखा था कि “hi , Baat karni hai”. इस मैसेज के बारे में नाबालिग ने अगले दिन ही अपनी दोस्त नीतू को भी बताया था.
परिजनों ने घर में कर दिया था बंद
नाबालिग की इंस्टाग्राम चैट के मुताबिक, उसने 6 मई को नीतू से बातचीत की थी. नीतू ने नाबालिग से कहा था कि यार कहां है तू ,बात नही करेगी मुझसे? जिस पर नाबालिग ने कहा था कि यार मम्मी-पापा ने मुझे बंद कर रखा है घर में. फोन भी नहीं देते. मैं क्या करूं, भाग जाऊंगी.
परिजनों को नाबालिग और साहिल के रिश्ते की जानकारी थी, जिसके चलते नाबालिग को घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं मिलती थी. दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, पिता ने कहा है कि जब हम उसे समझाते थे तो वो अपनी दोस्त नीतू के घर रहने चली जाती थी.
ये भी पढ़ें:
Delhi Murder Case: तीन दिनों तक हत्या का प्लान बनाता रहा साहिल, पुलिस की जांच में हुए कई खुलासे