Delhi- NCR Weather : आज से हवाएं बढ़ाएंगी दिल्ली एनसीआर के लोगों की मुश्किलें, ठंड की हुई छुट्टी


Agency:NEWS18DELHI

Last Updated:

Delhi NCR Weather Today: दिल्ली एनसीआर में अब धीरे धीरे गर्मी का अहसास होने लगा है. दोपहर के वक्त तेज धूप से पारा चढ़ने लगा है. आज से तेज हवाएं चलेंगी, जो लोगों की मुश्किल को बढ़ाएंगी.

X

दिल्ली

दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी

हाइलाइट्स

  • दिल्ली एनसीआर में ठंड विदा, गर्मी का एहसास बढ़ा.
  • आज से तेज हवाएं चलेंगी, तापमान 26°C तक गिर सकता है.
  • दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 308, नोएडा 166, गाजियाबाद 172.

दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत: दिल्ली एनसीआर से अब ठंड धीमे-धीमे विदाई लेती हुई नजर आ रही है. जल्द ही 15 फरवरी के बाद ठंड की पूरी तरह से छुट्टी हो सकती है, क्योंकि जिस तरह से दिल्ली एनसीआर का तापमान दिन रात चढ़ रहा है, लोगों को रात में भी गर्मी का एहसास हो रहा है. उस नजरिए से देखते हुए यह कहा जा सकता है कि जल्द ही ठंड पूरी तरह से दिल्ली एनसीआर से गायब होने वाली है. और गर्मी जल्द ही दस्तक दे सकती है. यही वजह है कि अभी से ही दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर दोपहर के वक्त लोग बिना स्वेटर और जैकेट के नजर आने लगे हैं, जो लोग स्वेटर और जैकेट पहन भी रहे हैं उनको गर्मी से दिक्कत हो रही है.

कल पूरे दिल्ली एनसीआर में दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. जिस वजह से दिन और रात दोनों वक्त लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. बात करें आज के मौसम की तो आज दिल्ली का अधिकतम तापमान तेज हवाओं की वजह से दो डिग्री सेल्सियस गिर जाएगा. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. तेज हवाएं लोगों की मुश्किलों को बढ़ाएंगी क्योंकि हवा की वजह से लोगों को सड़कों पर चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स दिल्ली का 308 रहेगा जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का अधिकतम तापमान आज 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का एयर क्वालिटी इंडेक्स 166 से लेकर 172 के बीच रह सकता है. आने वाले वक्त में तापमान अब धीरे-धीरे चढ़ेगा. धूप की चटक तेज होगी और धूप के तेवर और तीखे होते जाएंगे. कहा जा सकता है कि लोगों को जल्द ही ठंडी से पूरी तरह से राहत मिल जाएगी और गर्मी की आहट जल्द ही दिल्ली एनसीआर में होने वाली है.

ऐसा रहेगा आज दिल्ली एनसीआर का तापमान 

शहर  तापमान (अधिकतम/न्यूनतम)  AQI
दिल्ली 26/10 308
नोएडा 27/13 166
गाजियाबाद 26/12 172
गुड़गांव 25/9 170

homedelhi-ncr

आज से हवाएं बढ़ाएंगी दिल्ली एनसीआर के लोगों की मुश्किलें, ठंड की हुई छुट्टी



Source link

x