Delhi- NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर का बदलने वाला है मौसम, घने कोहरे के साथ बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत: दिल्ली एनसीआर में लगातार धूप निकलने की वजह से तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जिस वजह से दिन के वक्त लोगों को फिर से गर्मी सताने लगी थी. जबकि रात, शाम और सुबह ठंडा हो रहा था, लेकिन एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा दस्तक देने जा रहा है. यही वजह है कि दिल्ली मौसम केंद्र ने 28 और 29 नवंबर का येलो अलर्ट जारी किया है. यह येलो अलर्ट घने से भी घना कोहरा होने का येलो अलर्ट है. दिल्ली मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में दो दिन बाद मौसम करवट लेगा. गाजियाबाद, नोएडा और गुड़गांव के साथ ही दिल्ली में घना कोहरा हो सकता है, इसीलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. तापमान में भी हल्की गिरावट 28 नवंबर के बाद देखने को मिलेगी.
अभी फिलहाल पूरे दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच है. आने वाले दो दिनों के बाद ठंड बढ़ सकती है. ठंड और कोहरा बढ़ने के साथ ही धुंध भी दिल्ली एनसीआर में बढ़ेगी और दिल्ली की हवा एक बार फिर गंभीर हो सकती है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 06:48 IST