Delhi- NCR Weather : दिल्ली में इस दिन होगी बारिश, गिरेगा तापमान, बढ़ रहे प्रदूषण में भी आएगा सुधार


Agency:NEWS18DELHI

Last Updated:

Delhi- NCR Weather Update: दिल्ली में आज तापमान में गिरावट होगी. 3 और 4 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है. जिससे तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. साथ ही दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण में भी इससे सु…और पढ़ें

X

दिल्ली

दिल्ली में फिर खराब हुई हवा

हाइलाइट्स

  • 3 और 4 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है.
  • बारिश से तापमान में गिरावट और प्रदूषण में सुधार होगा.
  • आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत: दिल्ली एनसीआर में हवा एक बार फिर से खराब हो गई है. शनिवार को  सिर्फ दिल्ली का ही एयर क्वालिटी इंडेक्स 440 रहा. पूरी दिल्ली में चारों ओर धुआं धुआं नजर आने लगा. वहीं नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी डेढ़ सौ से लेकर 300 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स रिकॉर्ड किया गया. आज भी पूरे दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स इसी तरह रहेगा. लेकिन 3 और 4 फरवरी को होने वाली हल्की बारिश और हवाओं की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होने की संभावना दिल्ली मौसम केंद्र ने जाहिर की है.

फिलहाल दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज यानी 2 फरवरी को 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हवाएं चलने की वजह से लोगों को ठंड का एहसास होगा. धूप हल्की रहेगी और तापमान में आज से गिरावट शुरू हो जाएगी. पिछले दिनों जहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, तो वहीं अब 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है. तो वहीं गाजियाबाद, नोएडा और गुड़गांव का भी अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बात करें न्यूनतम तापमान की, तो न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है, जबकि 5, 6 और 7 फरवरी को पूरे दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. हालांकि फरवरी में कितने पश्चिमी विक्षोभ आयेंगे इसकी मॉनिटरिंग अभी फिलहाल दिल्ली मौसम केंद्र कर रहा है. दिल्ली मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल फरवरी में अभी मौसम में उतार चढाव होते रहेंगे. बीच बीच में ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. पूरी तरह से दिल्ली एनसीआर में गर्मी कबसे आएगी. इस बारे में अभी फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता.

ऐसा रहेगा आज दिल्ली एनसीआर का तापमान

शहर  तापमान (अधिकतम/न्यूनतम)  AQI
दिल्ली 23/8 440
नोएडा 25/11 188
गाजियाबाद 25/11 176
गुड़गांव 24/9 343

homedelhi-ncr

दिल्ली में इस दिन होगी बारिश, गिरेगा तापमान, बढ़ रहे प्रदूषण में भी आएगा सुधार



Source link

x