Delhi- NCR Weather : दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ रही रात की सर्दी, तापमान में भारी गिरावट, अभी और बढ़ेगी ठंड, जानें IMD का अपडेट
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत: दिल्ली एनसीआर में रातें लगातार सर्द होती जा रही हैं. रात की सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर गया. दिल्ली में रविवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रिकॉर्ड की गई. वहीं गाजियाबाद, नोएडा और गुड़गांव में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा है. दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूरे दिल्ली एनसीआर में फिलहाल सुबह धूप निकलने की वजह से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है, लेकिन सूरज ढलते ही शीतलहर, कोहरा और कड़ाके की सर्दी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. रात के वक्त कोहरा भी ज्यादा देखने के लिए मिल रहा है. फिलहाल यह स्थिति अभी बनी रहेगी. रात के वक्त सर्दी जैसी हो रही है इसी तरह रहेगी. आने वाले वक्त में अभी और सर्दी बढ़ने का पूर्वानुमान है.
फिलहाल आपको बता दें कि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में अधिकतम तापमान जहां 21 से 22 डिग्री सेल्सियस तो वहीं दिल्ली में भी अधिकतम तापमान की स्थिति ऐसी बनी हुई है. जबकि न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. आने वाले वक्त में न्यूनतम तापमान अभी और गिर सकता है. यानी रात के वक्त अगर लोग यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें बेहद सावधानी बरतनी होगी. फिलहाल पूरे दिल्ली एनसीआर में 10 से 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल रही हैं. शीतलहर का भी असर दिल्ली एनसीआर पर देखने के लिए मिल रहा है. नए साल तक दिल्ली एनसीआर में और अधिक सर्दी देखने के लिए मिलेगी. यानी आने वाले वक्त में सर्दी और बढ़ेगी, जिसके लिए लोगों को तैयार हो जाना चाहिए. फिलहाल दिल्ली की सड़कों पर शाम होते ही अब लोग आग तापते हुए भी नजर आने लगे हैं. पिछले तीन हफ्तों के दौरान दिल्ली में कंबल, रजाई, स्वेटर, जैकेट, ब्लोअर और हिटर खरीदने वालों की भी तादाद बढ़ गई है.
ऐसा रहेगा आज दिल्ली एनसीआर का तापमान
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 06:47 IST