Delhi- NCR Weather: दिल्ली-NCR में मौसम का डबल अटैक, कल और रहेगी भयंकर सर्दी, IMD ने जारी की चेतावनी



HYP 4866163 cropped 21122024 062549 photocollagecollagemakerph 2 Delhi- NCR Weather: दिल्ली-NCR में मौसम का डबल अटैक, कल और रहेगी भयंकर सर्दी, IMD ने जारी की चेतावनी

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली-NCR में कल से सर्दी और बढ़ेगी. क्योंकि एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस बन रहा है, जिसका असर दिल्ली-NCR पर भी पड़ेगा. ऐसे में दिल्ली-NCR में बादल रह सकते हैं. जहां आसमान में हल्की धूप दिखाई देगी. बता दें कि दिल्ली-NCR की रातें लगातार सर्द होती जा रही हैं. रात का तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. यह तापमान आने वाले वक्त में और गिरेगा.

यही वजह है कि दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 22 दिसंबर तक येलो अलर्ट पूरे दिल्ली-NCR में रहेगा. इसमें गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव, दिल्ली और फरीदाबाद शामिल हैं. सभी का अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है और शीतलहर भी अभी और तेज होगी.

शहर तापमान अधिकमत/न्यूनतम AQI
दिल्ली 24.0/6.0 408
गाजियाबाद 23.0/7.0 314
गुड़गांव 22.0/6.0 388
नोएडा 23.0/8.0 264

वहीं, आसमान से ओस गिरने का भी पूर्वानुमान है. ऐसे में आज शनिवार से लेकर 22 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि पूरे दिल्ली -NCR में रात के वक्त घना कोहरा रहेगा. शीतलहर चलती रहेगी. तापमान में गिरावट जारी है. ठंड अभी और बढ़ेगी. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.

ऐसा रहेगा आज दिल्ली का तापमान 

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. नोएडा में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं गुड़गांव में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

Tags: Delhi news, Delhi weather, Delhi Weather Alert, Delhi Weather Update, Delhi winter, Hindi news, Local18



Source link

x