Delhi- NCR Weather Live Updates: मार डालेगी दिल्ली की सर्दी! नॉनस्टॉप बारिश ने बढ़ाई टेंशन, IMD का अलर्ट



HYP 4880343 cropped 28122024 062711 photocollagecollagemakerph 2 Delhi- NCR Weather Live Updates: मार डालेगी दिल्ली की सर्दी! नॉनस्टॉप बारिश ने बढ़ाई टेंशन, IMD का अलर्ट

दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिस वजह से दिल्ली में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली में 27 दिसंबर को 42.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि बारिश की वजह से दिल्ली का AQI 281 तक पहुंच गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से दिल्ली का तापमान भी गिर गया है. दिन का अधिकतम तापमान अभी तक जहां 23 डिग्री सेल्सियस चल रहा था वहीं आज यानी शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहेगा.

दिल्ली के साथ ही फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में भी आज बारिश की चेतावनी दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से जारी की गई है. दिल्ली मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक शशिकांत मिश्रा ने बताया कि आज शनिवार को भी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

रिकॉर्डतोड़ बारिश
बता दें कि साल 1923 में दिसंबर के महीने में 77.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी. वहीं 1997 में दिसंबर के महीने में 71 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई थी. जबकि 1967 में 69 मिलीमीटर और 1936 में 68 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी. दिसंबर में साल 2024 पांचवा सबसे बारिश वाला महीना रहा है. इस महीने 42.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है.

दिसंबर में क्यों हो रही बारिश?
यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई है. बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा पूरे दिल्ली एनसीआर में और 30 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर का दिन पूरे दिल्ली में सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया है. इस सीजन का सबसे ठंडा दिन शुक्रवार रहा.

शहर  तापमान (अधिकतम/न्यूनतम) AQI
दिल्ली 16/12 281
नोएडा 18/12 56
गाजियाबाद 18/12 321
गुड़गांव 17/11 74

ऐसा रहेगा आज दिल्ली एनसीआर का तापमान 
दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 16 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. नोएडा का अधिकतम तापमान आज 18 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गुरुग्राम का अधिकतम तापमान आज 17 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

Tags: Cold wave, Delhi Weather Alert, IMD alert, Local18



Source link

x