नई दिल्ली: दिल्लीवालों के लिए आज का दिन अहम है. दिल्ली को आज यानी 17 सितंबर को एक नया सीएम मिलने वाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा देंगे. साथ ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का भी ऐलान होगा. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से पहले मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक है. इस बैठक में ही विधायक दल के नेता का चुनाव होगा और नए सीएम के नाम पर मुहर लगेगी. अरविंद केजरीवाल को एलजी वीके सक्सेना ने मिलने का समय दे दिया है. अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम 4.30 बजे को एलजी से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे. अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली का नया सीएम कौन होगा, इसे लेकर कयासों का दौर जारी है. सुनीता केजरीवाल, अतिशी, सौरभ भारद्वाज या कोई और… आज इस सस्पेंस से पर्दा हट जाएगा. तो चलिए जानते हैं दिल्ली में आज क्या-क्या हो रहा.