Delhi Noida School Closed: दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के स्कूलों को लेकर क्या है अपडेट? आप भी जान लीजिए
Delhi School Closed: दिल्ली एनसीआर में एयर पॉल्युशन के कारण ग्रैप 4 लागू किया गया है. जिसका असर स्कूलों पर भी पड़ा है. ग्रैप-4 के नए नियम लागू होने के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. अब ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी.दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में स्कूलों को ग्रैप-4 के तहत 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई ‘हाइब्रिड मोड’ में चलाने के निर्देश दिए गए है. इसके तहत कभी क्लासेज फिजिकल रूप से चलेंगी, तो कभी ऑनलाइन मोड में चलाई जाएंगी.
क्या हैं आदेश निर्देश
GRAP 3 प्रतिबंधों के तहत, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाज़ियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल ऑनलाइन मोड में संचालित होने चाहिए. GRAP 4 दिशानिर्देश लागू होने के बाद, इन क्षेत्रों में 5वीं से 11वीं कक्षा तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलेंगी. दिल्ली-एनसीआर में आज स्कूल की छुट्टियों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. इसकी जानकारी स्कूलों से ली जा सकती है. इसलिए अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने अपने स्कूलों से इस बारे में पता कर लें.
School Timing Change in Noida: नोएडा में बदल गई टाइमिंग
गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने ठंड को देखते हुए जिले के सभी विद्यालयों को मंगलवार से सुबह नौ बजे से कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा प्रशासन ने प्रदूषण और ग्रैप के प्रतिबंधों के कारण विद्यालयों को पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘हाइब्रिड मोड’ पर चलाने के भी आदेश दिए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. धर्मवीर सिंह की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक ठंड के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार,सभी स्कूलों में कक्षाएं अगले आदेश तक सुबह नौ बजे से शुरू होंगी. इस संबंध में, सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है.गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 2,000 स्कूल हैं, जिनमें से करीब 250 आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं जबकि 170 उप्र बोर्ड से संबद्ध हैं.
Tags: Delhi news, Noida news, School closed, UP news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 08:43 IST