Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली नर्सरी स्कूल में एडमिशन मिला या नहीं? आज आएगी पहली लिस्ट, कर लें यह तैयारी


Last Updated:

Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी और केजी में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट आज यानी 17 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को जारी की जाएगी. इसके साथ ही अभिभावकों की दौड़भाग भी शुरू हो जाएगी. इस लिस्ट में उन बच्चों के नाम होंगे,…और पढ़ें

दिल्ली नर्सरी स्कूल में एडमिशन मिला या नहीं? डबल फीस के लिए रहें तैयार

Delhi Nursery Admission 2025: पहली लिस्ट में नाम आने पर डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें

हाइलाइट्स

  • दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन की पहली लिस्ट आज जारी.
  • 75% ओपन सीटों के लिए चुने गए छात्रों के नाम लिस्ट में.
  • स्कूल की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर मिलेगी जानकारी.

नई दिल्ली (Delhi Nursery Admission 2025). दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आज, 17 जनवरी 2025 को अभिभावकों का इंतजार खत्म होने वाला है. दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग (डीओई) आज निजी, गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा. इस लिस्ट में दिल्ली नर्सरी स्कूल में ओपन सीटों के लिए सेलेक्टेड स्टूडेंट्स के नाम रहेंगे.

दिल्ली शिक्षा विभाग (डीओई) 18 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक क्वेरी रिजॉल्यूशन विंडो भी खोलेगा. इसके बाद अगर जरूरी हुआ और किसी वजह से सीटें बच गईं तो 3 फरवरी 2025 को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसके लिए कोई भी क्वेरी होने पर अभिभावकों को 5 फरवरी से 11 फरवरी 2025 तक उसके समाधान की सुविधा दी जाएगी. दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की पहली लिस्ट जारी होने की जानकारी स्कूल वेबसाइट और स्कूल के नोटिस बोर्ड पर दी जाएगी.

Delhi School Admission: पहली लिस्ट में नाम आने पर क्या करें?
दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की पहली लिस्ट में नाम आने पर अभिभावकों को फीस जमा करके सीट पक्की करनी होगी. पहली सूची में बच्चे को जहां एडमिशन मिले, वहां दाखिला ले लें. पहली सूची में एडमिशन नहीं होने पर दूसरी लिस्ट का इंतजार करें. अगर दूसरी लिस्ट में पहले से बेहतर स्कूल में दाखिला मिल जाए तो स्कूल की फीस वापसी नीति के बारे में पता कर लें. कुछ स्कूलों ने 16 जनवरी 2025 को ही लॉटरी निकाल दी थी.

Delhi Schools Lottery System: कल क्यों लॉटरी निकाली गई?
जिन स्कूलों में दाखिला मानकों (भाई-बहन, दूरी, पूर्व छात्र) में बच्चों ने एक समान अंक पाए थे, वहां लॉटरी कल यानी 16 जनवरी 2025 को ही निकाल दी गई थी. दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन लिस्ट 2025-26 को लेकर कोई भी शंका होने पर अभिभावक 18 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक उसका समाधान हासिल कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें मौका नहीं दिया जाएगा. पहली लिस्ट में नाम नहीं आने पर हताश होने के बजाय दूसरी लिस्ट का इंतजार करें.

एडमिशन से पहले क्या तैयारी करें?
दिल्ली नर्सरी स्कूल में एडमिशन मिल जाने पर अभिभावक नीचे लिखे सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर सकते हैं. एडमिशन के वक्त इनकी जरूरत पड़ेगी. दाखिले के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है.

1- अभिभावक के नाम का राशन कार्ड

2- बच्चे व अभिभावक के नाम का डोमेसाइल प्रमाणपत्र

3- अभिभावक का वोटर आईकार्ड

4- बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल और बच्चे के नाम का पासपोर्ट

5- मूल जन्म प्रमाणपत्र की एक से ज्यादा कॉपी

6- फीस जमा करने पर उसकी रसीद जरूर लें.

7- फीस के लिए इतनी राशि जुटाकर रखें कि दो स्कूलों में फीस जमा हो सके. दरअसल 1 स्कूल से फीस रिफंड में समय लग सकता है.

8- बच्चे व माता-पिता की अतिरिक्त फोटो जरूर रखें.

homecareer

दिल्ली नर्सरी स्कूल में एडमिशन मिला या नहीं? डबल फीस के लिए रहें तैयार



Source link

x