Delhi Nursery Admission 2025 Schedule Released at www-edudel-nic-in Apply online
दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, दिल्ली सरकार की तरफ से नर्सरी एडमिशन की तारीख और शेड्यूल जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि 28 नवंबर से एडमिशन शुरू हो जाएंगे, इसी दिन से फॉर्म मिलने की शुरुआत होगी और तमाम लोग प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों के एडमिशन के लिए आवेदन कर पाएंगे.
इस वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी रिलीज में ये पूरा शेड्यूल दिया गया है. प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराने की इच्छा रखने वाले लोग आधिकारिक वेबसाइट https://www.edudel.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल और नियम देख सकते हैं. इसमें बताया गया है कि कौन सी चीज आपको कब और कैसे करनी है.
ये है डेडलाइन
जो अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला प्राइवेट स्कूलों में करवाना चाहते हैं, वे एंट्री लेवल क्लासेज के लिए फॉर्म भर सकते हैं. इसमें 6 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के लिए फॉर्म जमा किया जाएगा. ये एडमिशन 2025-26 सेशन के लिए होंगे. दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025-26 शेड्यूल के अनुसार, 28 नवंबर, 2024 को एप्लीकेशन फॉर्म जारी करके प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी. अभिभावकों को डेडलाइन से पहले अपने बच्चों की जानकारी अपलोड करनी होगी. इसके बाद, चुने हुए छात्रों की पहली लिस्ट 17 जनवरी, 2025 को रिलीज की जाएगी.
नोट कर लें अहम तारीखें –
- ओपन सीट पर अप्लाई करने के लिए 3 जनवरी तक का समय होगा
- चुने हुए बच्चों की पहली लिस्ट और स्कोर 17 जनवरी को रिलीज होंगे
- 18-27 जनवरी, 2025 तक दिए गए स्कोर के बारे में अभिभावकों को शंका का समाधान करने के लिए कुछ वक्त दिया जाएगा
- जरूरत पड़ने पर चुने हुए नर्सरी छात्रों की दूसरी सूची 3 फरवरी, 2025 को जारी की जाएगी
- प्रवेश प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर 14 मार्च, 2025 को समाप्त होगी
कब होंगे एडमिशन?
ये पूरा प्रोसेस एडमिशन के लिए आवेदन का है, जिसके बाद आखिर में बच्चों को स्कूलों में दाखिला मिलेगा. जिन बच्चों का पहली और दूसरी लिस्ट में नाम आएगा उन्हें मार्च 2025 में एडमिशन दिया जाएगा. जिसकी पूरी जानकारी स्कूल की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर भी मिलेगी. फिलहाल EWS, DG और CWSN कैटेगरी के लिए शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. इन सभी कैटेगरी के लिए हर स्कूल को सीटें आरक्षित रखनी होती हैं.
ये भी पढ़ें – ये है भारत की सबसे महंगी डिग्री, पाने के लिए खर्च करने पड़ते हैं करोड़ों रुपये
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI