Delhi Nursery Admissions 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की फर्स्ट लिस्ट आज होगी जारी, ऐसे करें चेक
नई दिल्ली:
Delhi Nursery Admissions 2025-26 First List: राजधानी दिल्ली में नर्सरी एडमिशन 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं और आज, 17 जनवरी को स्कूलों द्वारा फर्स्ट लिस्ट जारी की जाएगी. फर्स्ट लिस्ट आज संबंधित स्कूलों की वेबसाइट पर सुबह 10-11 बजे से जारी कर दी जाएगी. ऐसे में माता-पिता ने नर्सरी, केजी और पहली क्लास में एडमिशन के लिए जिन-जिन स्कूलों में अप्लाई किया है, उन्हें उन स्कूलों की वेबसाइट पर जाकर फर्स्ट लिस्ट चेक करनी होगी. स्कूल के नोटिस बोर्ड पर भी यह लिस्ट लगाई जाएगी.
कुछ स्कूलों द्वारा मेरिट लिस्ट में केवल बच्चे का नाम दर्ज होता है तो कुछ स्कूल बच्चे के नाम के साथ माता-पिता के नाम को भी लिस्ट में शामिल करते हैं. दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 फर्स्ट मेरिट लिस्ट में चयनित बच्चों के नाम के साथ एडमिशन लेने की लास्ट डेट, जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ मंथली, क्वाटरली और इयरली फीस स्ट्रक्चर की पूरी रूपरेखा होता है. इसी आधार पर माता-पिता बच्चे के एडमिशन का फैसला लेते हैं.
Table of Contents
IGNOU दिसंबर 2024 टर्म एंड परीक्षा के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें
दूसरी लिस्ट 3 फरवरी को
फर्स्ट लिस्ट के साथ स्कूलों द्वारा वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाती है. पहली लिस्ट में कुछ सीटें रिक्त रह जाने पर स्कूलों द्वारा सेकेंड लिस्ट जारी की जाएगी. दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 की सेकेंड लिस्ट 3 फरवरी 2025 को जारी होगी.
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 की फर्स्ट लिस्ट कैसे चेक करें ( How to check Delhi Nursery Admissions 2025 First List)
-
सबसे पहले जिन स्कूलों के लिए फॉर्म भरा है, उस स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-
इसके बाद होमपेज पर एडमिशन 2025-26 के लिंक पर क्लिक करें.
-
बच्चे के जिस क्लास में एडमिशन के लिए फॉर्म भरा है, उसकी मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें.
-
अब मेरिट लिस्ट में अपने बच्चे का नाम चेक करें.
-
नाम होने पर मांगे गए सभी दस्तावेजों के साथ तय तारीख को बच्चों को लेकर स्कूल में एडमिशन के लिए पहुंच जाएं.
ईडब्ल्यूएस की लिस्ट कब होगी जारी
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 दिल्ली के प्राइवेट और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली क्लास के एडमिशन के लिए होता है. इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और विकलांग बच्चों को भी एडमिशन मिलता है. इस श्रेणी के स्टूडेंट के लिए स्कूलों द्वारा अलग से लिस्ट जारी की जाएगी. इस श्रेणियों के लिए निजी स्कूलों में 25% सीटें आरक्षित हैं.