हाथ से न जाने दें दिल्ली पुलिस, BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB में नौकरी का मौका
दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ भर्ती परीक्षा में आवेदन की आखिरी तारीख 7 सितंबर है
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और सीएपीएफ (ACs) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख सात सितंबर है। जिन अभ्यर्थियों ने इन दोनों भर्ती परीक्षाओं के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द कर लें। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में जा कर देश का नाम रौशन करने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के पास यह सुनहरा मौका है। इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए Safalta.com अलग-अलग ऑनलाइन कोर्स लाया है, जिसके जरिए अभ्यर्थी इन भर्ती परीक्षाओं की पक्की तैयारी कर सकते हैं।
CAPF (ACs) भर्ती परीक्षा के जरिए भरे जाने हैं 209 पद
सीएपीएफ भर्ती परीक्षा के जरिए इस साल 209 पदों को भरा जाना है। जिनमें बीएसएफ के 78, सीआरपीएफ के 13, सीआईएसएफ के 69, आईटीबीपी के 27 और एसएसबी के 22 पद शामिल हैं। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नवंबर में जारी होगा और 20 दिसंबर को CAPF (ACs) 2020 परीक्षा होना प्रायोजित है।
दिल्ली पुलिस में 5,846 कांस्टेबल भर्तियां
दिल्ली पुलिस में महिला और पुरुष कांस्टेबल पद के लिए 5,846 भर्तियां होनी हैं। इन भर्तियों में पे लेवल – 3 के अनुसार वेतनमान मिलेगा और अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट व फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। किसी भी राज्य के अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए लड़कियां 1,944 रिक्तियों पर नौकरी पा सकती हैं। 27 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक परीक्षा आयोजित होना प्रस्तावित है।
इन भर्ती परीक्षाओं के लिए Safalta.com क्यों खास है?
इन दोनों ही भर्ती परीक्षाओं के लिए Safalta.com ने दो अलग-अलग कोर्स डिजाइन किए हैं। जिनमें अभ्यर्थियों को दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी सीएपीएफ में दो सौ घंटे से ज्यादा और दिल्ली पुलिस भर्ती कोर्स में 100 घंटे से ज्यादा की ऑनलाइन कक्षाएं देंगे। अभ्यर्थी घर पर बैठकर ही डेस्कटॉप और मोबाइल के जरिए इस कोर्स की कक्षाएं ले सकते हैं और इन भर्ती परीक्षाओं की पक्की तैयारी कर सकते हैं। छात्रों को इन दोनों ही ऑनलाइन कोर्स में विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया स्टडी मैटेरियल प्रदान किया जाएगा। स्पेशल प्रश्नोत्तर सेशन व डाउट क्लीयरिंग सेशन का आयोजन भी होगा।
छात्रों को ऑनलाइन इंटरेक्टिव क्लासेस दी जाएंगी। पीडीएफ फॉर्म में क्लासरूम नोट्स दिए जाएंगे। हर हफ्ते मॉक टेस्ट होगा और हर क्लास की रिकॉर्डिंग भी बच्चों को दी जाएगी ताकि कोई क्लास छूटे नहीं।
अमर उजाला के पाठकों के लिए दोनों ही कोर्स में विशेष छूट
Safalta.com ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल कोर्स और CAPF (ACs) कोर्स दोनों में ही अमर उजाला के पाठकों के लिए विशेष छूट रखी है। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल कोर्स की फीस 1,799 रुपये है और अमर उजाला के पाठकों को इसमें 300 रुपये की छूट दी जा रही, जो कि कूपन कोड AMAR300 के जरिए मिलेगी। CAPF (ACs) कोर्स की फीस 4,499 रुपये हैं जिसमें अमर उजाला के पाठकों को 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो कि कूपन कोड AMAR1000 के जरिए मिलेगा।