Delhi Police Salary: दिल्ली पुलिस में SI बनने पर कितनी होती है सैलरी, कैसे बनते हैं ACP, जानें क्या है रुतबा और पावर
Delhi Police SI Salary: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर पद (एक्जीक्यूटिव) के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए SSC CPO परीक्षा आयोजित करता है. SSC इस भर्ती के माध्यम से Delhi Police SI भर्ती के अलावा CISF, SSB, ITBP और अन्य एजेंसियों के लिए सब इंस्पेक्टर की भर्ती करता है. दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर का पद बहुत ही रुतबेदार माना जाता है. कई उम्मीदवारों को Delhi Police SI को मिलने वाली पर्याप्त सैलरी भी आकर्षित करती है.
दिल्ली पुलिस SI पद के लिए SSC CPO परीक्षा के लिए अध्ययन कर रहे उम्मीदवारों को पेशे की प्रकृति को बेहतर ढंग से समझने के लिए Delhi Police SI Salary और नौकरी प्रोफ़ाइल के बारे जानना चाहिए. हाल ही में संशोधित 7वें वेतन आयोग के तहत एक नव नियुक्त Delhi Police सब इंस्पेक्टर को लगभग रु. 52000 रुपये मंथली सैलरी दी जाती है. कुछ मामलों में उम्मीदवारों को दिल्ली के अलावा अन्य क्षेत्रों में नियोजित किया जा सकता है, जिससे एचआरए में बदलाव होता है. इसके कारण इनकम में बढ़ोतरी भी होती है. अगर आप भी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी पाने की तैयारी में लगे हैं, तो दिए गए तमाम बातों को ध्यान से पढ़ना चाहिए.
Delhi Police SI सैलरी स्ट्रक्चर
दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एक्जीक्यूटिव) का पद नॉन गजेटेड नौकरी है, जिसकी सैलरी लेवल 06 के तहत दी जाती है. दिल्ली पुलिस में पुरुष और महिला दोनों सब इंस्पेक्टर ग्रेड C की नौकरी करते हैं. इन पदों पर जिन उम्मीदवारों का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये के बीच में दी जाती है. इसके बारे में नीचे विस्तार से दी गई है.
वेतनमान | रु. 35,400-रु. 1,12,400 |
मूल वेतन | रु. 35400 |
ग्रेड पे | रु. 4200 |
HRA | रु. 8496 |
TA | रु. 3600 |
DA | रु. 7434 |
ग्रॉस सैलरी | रु. 59130 |
NPS | रु. 3540 |
CGHS | रु. 225 |
CGEGIS | रु. 2500 |
कटौती | रु. 6265 |
इन हैंड सैलरी | रु. 52865 |
दिल्ली पुलिस SI भत्ते और लाभ
अच्छी खासी सैलरी के अलावा दिल्ली पुलिस SI को कई तरह के भत्ते और लाभ भी मिलते हैं, जो इस प्रकार हैं:
महंगाई भत्ता
मकान किराया भत्ता
परिवहन भत्ता
बाल शिक्षा भत्ता
वर्दी भत्ता
अन्य भत्ते
पेंशन
पेड लीव
दिल्ली पुलिस SI जॉब प्रोफाइल
दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में उम्मीदवारों को विभिन्न जिम्मेदारियां निभानी होती हैं. दिल्ली पुलिस SI की जॉब प्रोफाइल में निम्नलिखित शामिल हैं:
इन्वेस्टिंग काम
पुलिस स्टेशनों में कार्य का सुपरविजन करना
कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना.
सीनियर अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करना
जांच के दौरान सीनियर अधिकारियों की सहायता करना
दिल्ली पुलिस SI करियर ग्रोथ
दिल्ली पुलिस में प्रमोशन अधिकारियों के परफॉर्ममेंस पर निर्भर करता है. सब-इंस्पेक्टर को पहले इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया जाता है, जिसमें सामान्यतः 15-18 वर्ष लगते हैं. इसके बाद ACP के पद पर अगली पदोन्नति पाने के लिए 12-15 साल लगते हैं. SI का प्रमोशन इस प्रकार होता है:
पुलिस आयुक्त
विशेष पुलिस आयुक्त
संयुक्त पुलिस आयुक्त
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त
पुलिस उपायुक्त
सहायक पुलिस आयुक्त
इंस्पेक्टर
ये भी पढे़ें…
जेएनयू पीजी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट आज, ऐसे कर पाएंगे चेक
नवोदय विद्यालय में एडमिशन पाने का मौका, नहीं देना होता है कोई फीस!
.
Tags: Central Govt Jobs, Delhi police, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 10:07 IST