Delhi Private Schools Release First Admission List for Little Steps Query Resolution Window Open Until This Date
जो अभिभावक दिल्ली के निजी स्कूलों में अपने बच्चे का दाखिला कराना चाह रहे हैं उनके लिए ये खबर जरूरी है. राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी हो गई है. लगभग 1,741 स्कूलों ने अपनी चयन सूची और प्रतीक्षा लिस्ट जारी की. अधिकांश स्कूलों ने 150 से अधिक छात्रों का चयन किया है. दाखिले की प्रक्रिया को लेकर अभिभावकों में उत्साह और हलचल देखी जा रही है.
दिल्ली पब्लिक स्कूल, ईस्ट ऑफ कैलाश 108 छात्रों का चयन किया गया है और 245 बच्चों के नाम वेटिंग लिस्ट में हैं. वहीं, विकास भारती पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज की बात करें तो 140 छात्रों का चयन और 20 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. इनके अलावा आईएलटी पब्लिक स्कूल, द्वारका में स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा आचार्य ने बताया कि पहले चरण में 97 बच्चों का चयन किया गया है, जबकि 53 वेटिंग में हैं. उधर, वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल, रोहिणी के प्राचार्य नमिता सिंघल के अनुसार 108 बच्चों का चयन हुआ है, जिनमें से नौ वेटिंग लिस्ट में हैं.
दाखिले को लेकर अभिभावकों की सुविधा
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने दाखिले से जुड़े सवालों और समस्याओं के समाधान के लिए 18 जनवरी से 27 जनवरी, 2025 तक एक मंच उपलब्ध करवाने की घोषणा की है. यदि किसी अभिभावक को मेधा सूची से संबंधित कोई समस्या हो, तो वे इस दौरान अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
UP Board Exam 2025: नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड ने उठाए बड़े कदम, कॉपियों में हुए अनोखे बदलाव
दूसरी लिस्ट की डेट
रिपोर्ट्स के अनुसार यदि आवश्यक हुआ, तो तीन फरवरी, 2025 को दूसरी मेरिट लिस्ट सूची जारी की जाएगी. इसके बाद पांच फरवरी से 11 फरवरी तक दाखिले से जुड़े सवालों का समाधान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
देश भर में एमटेक के एडमिशन में आई भारी गिरावट, हर 3 में से 2 सीट हैं खाली, ये है मुख्य कारण
दाखिले के लिए पंजीकरण समाप्त
नर्सरी, केजी और कक्षा एक में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया तीन जनवरी 2025 को समाप्त हो चुकी है. इस बार दाखिले की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
यूको बैंक में कई राज्यों के युवाओं के लिए निकली हैं बंपर भर्ती, तुरंत यहां से करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI