Delhi Road Accident: पैदल चलने वालों के लिए सेफ नहीं दिल्‍ली, रिपोर्ट ने फिर खोली पोल, डराने वाले हैं आंकड़े – road accident death report year 2023 report 43 percent pedestrian killed


नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में पैदल चलने वाले राहगीर साल 2023 में भी सड़क हादसों के प्रति सबसे ज्यादा संवेदनशील थे. सड़क हादसों के कुल पीड़ितों में लगभग 43 प्रतिशत पैदल चलने वलो लोग शामिल थे. दिल्ली पुलिस की ओर से बुधवार को जारी दिल्‍ली रोड एक्‍सीडेंट डेथ रिपोर्ट- 2023 से यह बात सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, रजिस्‍टर्ड वाहनों की संख्या में वृद्धि के बावजूद सड़क हादसों में मौतों का आंकड़ा 2022 में 1,264 से 0.55 फीसदी घटकर 2023 में 1,257 हो गया.

दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली में सड़क हादसों के संबंध में दर्ज होने वाले मुकदमों की संख्या 2022 में 4,38,052 से बढ़कर 2023 में 6,39,097 हो गई. दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा जारी इस रिपोर्ट में सड़क हादसों के कारणों का विश्लेषण करने के साथ ही सड़क डिजाइन, रेगुलेशन और केस चलाने के संबंध में सुझाव दिए गए हैं. यह रिपोर्ट एक प्रभावी सड़क सुरक्षा कार्य योजना की रूपरेखा तैयार करने में पुलिस की मदद करेगी, जिसमें जागरूकता, इंजीनियरिंग, प्रवर्तन और आपातकालीन देखभाल में सुधार के लिए कई विभागों के संयुक्त प्रयास शामिल होंगे.

गफ्फार मार्केट के कारोबारी का शैतानी दिमाग, सरकार को लगाया ₹1285 करोड़ का चूना, दुकान की आड़ में बड़ा खेल

क्‍या बोली पुलिस
विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने कहा, ‘दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के प्रयासों से पिछले एक दशक में दिल्ली में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में 20 प्रतिशत की कमी आई है. जीवन बचाने के अपने प्रयास को जारी रखते हुए हम अब अधिक पैदल यात्री-केंद्रित यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में पैदल यात्रियों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सबसे संवेदनशील पाया गया है. दोपहिया वाहन चालक इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. साल 2023 में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कुल लोगों में 43 फीसदी पैदल यात्री और 38 प्रतिशत दोपहिया वाहन चालक शामिल थे.

रिपोर्ट में क्‍या है खास?
रिपोर्ट में सड़क हादसों के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाकों का भी जिक्र किया गया है और मौतों का आंकड़ा घटाने के लिए डिजाइन संबंधी हस्तक्षेप करने का सुझाव दिया गया है. इसमें कहा गया है कि साल 2023 में आईएसबीटी कश्मीरी गेट, मुकरबा चौक, लिबासपुर बस स्टैंड, कश्मीरी गेट चौक, बुराड़ी चौक, ब्रिटानिया चौक, भलस्वा चौक, वजीरपुर डिपो, मोरी गेट राउंड अबाउट और गांधी विहार बस स्टैंड सड़क हादसों के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाके थे. चौधरी ने बताया कि इन इलाकों के अलावा दिल्ली में 2023 में 10 अन्य सड़कों पर सड़क दुर्घटनाओं में 10 से ज्यादा मौतें हुईं, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-8, रोड नंबर 56, कंझावला रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग-24, रोड नंबर 201, पटेल रोड, पंखा रोड, विकास मार्ग और नरेला रोड शामिल हैं.

Tags: Delhi news, Road Accidents



Source link

x