Delhi Road Rage Case 2 Men On Bike Crash Into Car Take Out Gun During Argument In Delhi – दिल्ली में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने खड़ी कार में मारी टक्कर, फिर कहासुनी के बाद तानी पिस्टल
नई दिल्ली: दिल्ली में एक और रोड रेज की घटना सामने आई है. भजनपुरा इलाके में 2 लोगों ने अपने दोपहिया वाहन की कार से टक्कर होने पर बहस के दौरान एक व्यक्ति पर बंदूक तान दी. इलाके के CCTV फुटेज में बाइक पर सवार दो लोग एक खड़ी कार से टकराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद कार का मालिक घर से बाहर आता है और उनके साथ बहस करता है.