Delhi Tihar Jail Two Gang Gangsters Clash Again Injured Prisoners Taken To DDU Hospital
[ad_1]
Tihar Jail Gangs Clash: दिल्ली के तिहाड़ जेल में दो गिरोहों के बदमाश एक बार फिर भिड़ गए. सोमवार (29 मई) को केंद्रीय कारागार तिहाड़ की जेल नंबर 1 में बदमाशों की यह झड़प हुई. घटना में जो कैदी घायल हुए हैं, उन्हें दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (DDU) ले जाया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जेल के अधिकारियों ने बताया कि आलोक नाम एक कैदी ने राहुल नाम के बंदी पर चाकू और टाइल से हमला किया. हाथापाई में दोनों के ओर के लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
तिहाड़ जेल में हमले के बाद हो गई थी टिल्लू ताजपुरिया की मौत
हाल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की मौत तिहाड़ में जेल में ही हुए जानलेवा हमले के बाद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद गई थी. गोगी गैंग के गुर्गों पर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का आरोप लगा.
एक और सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया था कि ताजपुरिया के शरीर पर अधिकारियों के सामने भी बदमाशों ने हमला किया था. पूरी घटना के बाद जेल के भीतर सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए. इसके बाद जेल की सुरक्षा के मद्देनजर कई बड़े कदम उठाने का एलान जेल प्रशासन की ओर से किया गया था.
[ad_2]
Source link