Delhi Trains: जाने वाले हैं दिल्ली तो दें ध्यान! केवल 3 ही दिन चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, गया जंक्शन से कई गाड़ियां निरस्त
गया. रेलवे ने तकनीकी कारणों से गया से आनंद विहार के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन के दिनों में कमी कर चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी सं. 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल 11.12.2024 से 31.12.2024 तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को ही परिचालित किया जायेगा. गाड़ी सं. 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल 12.12.2024 से 01.01.2025 तक सप्ताह में तीन दिन गुरूवार, शनिवार एवं मंगलवार को ही परिचालित किया जायेगा.
महाकुंभ के कारण ट्रेन का परिचालन निरस्त
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने जानकारी देते हुए बाताया कि महाकुंभ-2025 में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए उनके सुविधाजनक आवागमन के लिए रेकों के उपयोग हेतु पूर्व मध्य रेल के गया समेत कई स्टेशनों के लिए दिसंबर 2024 तक चलायी जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन निरस्त किया गया है. गाड़ी संख्या 03656 गया-पटना स्पेशल का परिचालन 14.12.2024 से 31.12.2024 तक निरस्त रहेगा.
ये गाड़ियां रहेगी निरस्त
गाड़ी संख्या 03655 पटना-गया स्पेशल का परिचालन 14.12.2024 से 31.12.2024 तक निरस्त रहेगा. गाड़ी संख्या 03668 गया-पटना स्पेशल का परिचालन 12.12.2024 से 07.01.2025 तक निरस्त रहेगा. गाड़ी संख्या 03667 पटना-गया स्पेशल का परिचालन 12.12.2024 से 07.01.2025 तक निरस्त रहेगा.
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 23:52 IST