delhi transport corporation release road map of dtc buses for election day in delhi – News18 हिंदी
रिया पांडे/दिल्लीः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने अपनी कमर कस ली है. दिल्ली में छठे चरण में मतदान होना है. इसको लेकर तैयार अभी से शुरू हो गई है. दिल्ली परिवहन निगम नें इसको लेकर अपने बसों के लिए एक रूट मैप तैयार किया है. जिसके तहत परिवहन निगम इस दिन 35 रूट पर बस का संचालन करेंगी. इस दिन सुबह 4 बजे से ही बसों का संचालन शुरू होगा, क्योंकि मतदान स्थल पर जाने के लिए दिल्ली में बस से अच्छा कोई साधन नहीं है.
आपको बता दे आम दिनों में इन रूटों पर यात्रियों के लिए डीटीसी की बस सेवा सुबह करीब साढ़े पांच बजे शुरू होती है, लेकिन 25 मई को 4 बजे से 35 स्पेशल रूटों पर डीटीसी की बस सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. वहीं लोग डीटीसी के कंट्रोल रूम पर कॉल कर इन बसों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जानें कहां से शुरू होगी बस सेवा
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर के टीकरी बॉर्डर से पंजाबी बाग, पंजाबी बाग से टीकरी बॉर्डर, उत्तम नगर से मोरी गेट, बदरपुर से आनंद विहार आईएसबीटी, छतरपुर मेट्रो स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, नजफगढ़ से नेहरू प्लेस, जहांगीरपुरी से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और अवंतिका से जवाहरलाल नेहरू, कुतुबगढ़ से आजादपुर के बीच अप-डाउन रूट नंबर-14 पर, औचंदी बॉर्डर से आजादपुर, आजादपुर से कुतुबगढ़, लामपुर बॉर्डर से आजादपुर, आजादपुर से लामपुर बॉर्डर, दहिसरा बॉर्डर से मोरी गेट, लोनी गोल चक्कर से शिवाजी स्टेडियम हर्ष विहार से केंद्रीय टर्मिनल, आनंद विहार से अवंतिका रोहिणी, आनंद विहार से उत्तम नगर, मयूर विहार फेज-3 से धौलाकुआं, नोएडा सेक्टर-34 से कश्मीरी गेट, बदरपुर बॉर्डर से मोरीगेट, बदरपुर बॉर्डर से शाहबाद मोहम्मदपुर, कापसहेडा बॉर्डर से मोरी गेट, मोरीगेट से कापसहेड़ा बॉर्डर, नानक हरि बॉर्डर से तिलक नगर,पंजाबी बाग से रूट नंबर-30 पर तीव्र मुद्रिका सेवा, और आनंद विहार से बाहरी मुद्रिका सेवा इन रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा.
.
Tags: Delhi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 13:30 IST