Delhi University Academic Calendar Release for 2024-25 academic Session check here


Delhi University Academic Calendar: दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से सत्र 2024-25 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इस कैलेंडर में यूनिवर्सिटी की ओर से संचालित कई कोर्स शामिल हैं. कैलेंडर को पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे सेमेस्टर के लिए जारी किया गया है. कैलेंडर के मुताबिक जल्द ही क्लासें शुरू हो जाएंगे. नए सेशन की क्लास एक अगस्त से संचालित की जाएंगी. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के माध्यम से एकेडमिक कैलेंडर चेक कर सकते हैं.

डीयू की ओर से जारी एकेडमिक कैलेंडर में बी.टेक, पांच वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स को शामिल किया गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने गर्मियों की छुट्टियों को 31 जुलाई, 2024 तक आगे बढ़ा दिया है.

पहला सेमेस्टर/तीसरा सेमेस्टर

पहले सेमेस्टर की बात करें तो क्लास एक अगस्त, 2024 से शुरू हो जाएंगी. 27 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक मिड सेमेस्टर ब्रेक रहेगा. चार नवंबर से मिड सेमेस्टर ब्रेक खत्म हो जाएगा. पहले सेमेस्टर की क्लास 28 नवंबर को खत्म होंगी. सेमेस्टर 1 की परीक्षाएं 10 दिसंबर, 2024 से शुरू हो जाएंगी. इसके अलावा 29 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी, 2025 तक सर्दियों की छुट्टियां चलेंगी.

दूसरे सेमेस्टर/चौथा सेमेस्टर

दूसरे सेमेस्टर की क्लास जनवरी, 2025 से प्रारम्भ की जाएंगी. इसके बाद 9 मार्च से 16 मार्च तक मिड सेमेस्टर ब्रेक रहेगा. 17 मार्च, 2025 के बाद मिड सेमेस्टर ब्रेक खत्म हो जाएगा. 30 अप्रैल, 2025 को दूसरे सेमेस्टर की क्लास समाप्त हो जाएंगी. दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 13 मई, 2025 से प्रारम्भ होंगी. वहीं, गर्मियों की छुट्टियां एक जून से 20 जुलाई, 2025 तक चलेंगी.

इस तरह करें चेक

  • स्टेप 1: एकेडमिक कैलेंडर चेक करने के लिए उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक साइट du.ac.in पर जाना होगा.
  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार आधिकारिक साइट के होमपेज पर दिए ‘अकैडमिक कैलेंडर शैक्षणिक वर्ष 2024-25″ के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर एकेडमिक कैलेंडर आ जाएगा.
  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार एकेडमिक कैलेंडर को डाउनलोड कर लें.
  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन

यह भी पढ़ें- Rajasthan HC Recruitment 2024: लॉ की पढ़ाई की है तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, सेलेक्ट होने पर सैलरी 1 लाख 94 हजार तक

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x