Delhi University And Other Colleges Students Union Salary Or Fund How Its Works
Students Union & Funs: पिछले दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन का चुनाव हुआ. इस चुनाव काफी सुर्खियां बटोरी. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने स्टूडेंट्स यूनियन चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसी तरह देश के अन्य यूनिवर्सिटी में भी स्टूडेंट्स यूनियन के लिए चुनाव होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन या फिर अन्य स्टूडेंट्स यूनियन चुनाव जीतने वालों को कितनी सैलरी मिलती है? साथ ही यह अपने काम का मैनेजमेंट कैसे करते हैं?
अगर दिल्ली यूनिवर्सिटी की बात करें तो यहां स्टूडेंट्स यूनियन के लिए फंड होता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन चुनाव जीतने वाले कैंडिडेट्स फंड का इस्तेमाल छात्रों के वेलफेयर संबंधी कार्यों के लिए करते हैं. इन स्टूडेंट्स यूनियन का काम छात्रों के हित में काम करना होता है. इसके लिए यूनिवर्सिटी का अलग फंड होता है. इस फंड से पैसों का आवंटन होता है. इस तरह यह अपने काम का मैनेजमेंट कैसे करते हैं. साथ ही इसके अलावा स्टूडेंट्स यूनियन छात्रों से संबंधित किसी समस्या को यूनिवर्सिटी और सरकार के लेवल तक पहुंचाने का काम करती है.
ये भी पढ़ें-
14 दिसंबर को CTET का एग्जाम और एडमिट कार्ड का पता नहीं, जानें कब होगी जारी?
बताते चलें कि रविवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में हुए छात्र संघ चुनावों के नतीजों का ऐलान कर दिया गया. इनमें से ज्यादातर सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत दर्ज की है. एबीवीपी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में हुए चुनावों में एबीवीपी समर्थित कम से कम 148 उम्मीदवारों ने शानदार जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें-
CBSE के सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किस तरह उठाएं लाभ
दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में 27 सितंबर को हुए चुनावों के नतीजे करीब दो महीने बाद घोषित किए गए हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव के दौरान बरती गई अनियमितताओं को देखते हुए मतों की गिनती पर रोक लगा दी थी.
ये भी पढ़ें-
छात्रों के लिए एजुकेशन लोन लेना हुआ आसान, जानिए अब क्या होगी प्रक्रिया?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI