Delhi University: डीयू वेबिनार कर बताएगा कैसे लें ऑनलाइन दाखिला

Delhi University:

दिल्ली विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन दाखिला के लिए इस बार वेबिनार (ओपन डेज) 9 अक्तूबर को करने की घोषणा की है। पहली बार स्नातक स्तर पर होने जा रहे ऑनलाइन दाखिले के लिए डीयू यह ओपन डेज करने जा रहा है। इसमें छात्रों को यह बताया जाएगा कि वह ऑनलाइन दाखिला कैसे लें। 

डीयू द्वारा जारी ओपन डेज के पोस्टर में कहा गया है कि छात्रों को बेस्ट 3 या बेस्ट 4 जोड़ने, कॉलेज और कोर्स का चुनाव करने, फीस जमा करने और कोर्स तथा कॉलेज बदलने की भी जानकारी दी जाएगी। ऐसा पहली बार है जब आवेदन की प्रक्रिया के बारे में चार वेबिनार करने के बाद डीयू दाखिले के लिए वेबिनार आयोजित कर रहा है। ज्ञात हो कि अब तक यह डीयू में आवेदन की सबसे लंबी प्रक्रिया थी। डीयू में 20 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई, जो 31 अगस्त तक चली। पांच लाख 55 हजार छात्रों ने जहां केवल नामांकन कराया, वहीं डीयू में केवल स्नातक दाखिले के लिए साढ़े तीन लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।

कैसे लें वेबिनार में हिस्सा
यह वेबिनार डीयू 9 अक्टूबर को शाम 3 बजे से आयोजित करेगा। डीयू स्नातक में दाखिला लेने वाले छात्र डीयू के एडमिशन ब्रांच के फेसबुक पेज से जुड़ सकेंगे। इसकी विस्तृत जानकारी डीयू ने अपनी वेबसाइट पर दी है। 

पांचवां वेबिनार
कोविड-19 से उपजी स्थिति के कारण डीयू ने इस बार दाखिले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए डीयू ने आवेदन के समय ही प्रॉस्टपेक्टस में पूरी जानकारी दी है, लेकिन दाखिला ऑनलाइन कैसे लेना है इसके लिए कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए डीयू ने विशेष रूप से दाखिले के लिए ऑनलाइन वेबिनार करने का निर्णय लिया है, जिससे न केवल दिल्ली दूर दराज के रहने वाले छात्र भी इसमें हिस्सा ले सकें।

कॉलेजों को निर्देश
ऑनलाइन वेबिनार को डीयू की दाखिला शाखा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कॉलेजों को दाखिला प्रक्रिया की पूरी तैयारी के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्रों को में परेशानी का सामना न करना पडे़। डीयू की दाखिला शाखा ने आवेदन के समय भी वेबिनार किया था। सभी छात्रों को आवेदन में किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए इसे कॉलेजों ने भी आयोजित किया था। डीयू के कॉलेज भी दाखिले के लिए भी वेबिनार आयोजित कर चुके हैं। 

ऑनलाइन का पहले भी प्रयोग 
डीयू ने पहली बार कोविड-19 से उपजी स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा भी आयोजित की थी। यह एक तरह से पहली बार ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रयोग था, जो कुछ परेशानियों को छोड़ दें तो यह सफल रहा। ऐसे में यह माना जा रहा है कि डीयू का ऑनलाइन दाखिला भी सफल होगा।

x